हरियाणा: प्रदेश में कोरोना की स्पीड नए साल में और बढ़ती नजर आ रही है। एक जनवरी-शनिवार- को राज्य में कोरोना के 552 नए मरीज मिले। 31 दिसंबर को यह आंकड़ा 428 का था।
शनिवार को आए नए केसों में आधे से ज्यादा अकेले गुरुग्राम से हैं। राहत की बात सिर्फ इतनी रही कि शनिवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मरीज नहीं मिला।
दीपेंद्र भी आए चपेट में: शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आए गए। दीपेंद्र हुड्डा ने खुद ट्वीट करके बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद उन्होंने खुद RT-PCR टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके अनुसार, डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दीपेंद्र ने पिछले दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए सभी साथियों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की।
अकेले गुरुग्राम में 298 केस:
एक जनवरी को हरियाणा में कोरोना के जो 552 नए केस आए, उनमें से 298 अकेले गुरुग्राम में मिले। 31 दिसंबर को भी यहां 280 केस आए थे। शनिवार को 107 नए मरीजों के साथ फरीदाबाद दूसरे नंबर पर रहा।
इन दोनों शहरों के अलावा अंबाला, सोनीपत और पंचकूला में भी कोरोना के नए केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को अंबाला में 32, सोनीपत में 31 और पंचकूला में 26 केस आए।
रोहतक में 12 तो पानीपत-झज्जर में 7-7 मरीज
शनिवार को रोहतक 12, पानीपत-झज्जर 7-7, करनाल-कुरुक्षेत्र 6-6, यमुनानगर 5, नूंह में 4 केस, हिसार में 3, चरखी दादरी में 2 और भिवानी, जींद, फतेहबाद, कैथल, पलवल और सिरसा में 1-1 मरीज मिला। महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले में शनिवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला।
















