चंडीगढ़। कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम हरियाणा में पार्टी के 32 नवनियुक्त अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। बताया जा रहा है ये नियुक्त किए गए कई लोग वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के करीबी माने जाते हैं।Haryana
रेवाड़ी ग्रामीण से सुभाष चंद चावडी तथा रेवाडी शहर से प्रवीण चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है।
हारे हुए को मिली जिम्मदारी: बता दे कि 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके तीन नेताओं को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें अंबाला कैंट के प्रधान परविंदर परी, भिवानी रूरल के प्रधान अनिरुद्ध चौधरी और गुरुग्राम रूरल के अध्यक्ष वर्धन यादव शामिल हैं।
गौरतलब है कि परविंदर परी अंबाला कैंट से, अनिरुद्ध चौधरी भिवानी जिले की तोशाम सीट और वर्धन यादव गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर सीट से चुनाव हार गए थे। तीनों को भाजपा उम्मीदवारों ने हराया था। इनको अब जिला की जिम्मेदारी सोंपी गई हैं
यूं हुआ चयन: बता दे कि राहुल गांधी की ओर से नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी 22 जिलों का दौरा किया। नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उन नामों को शॉर्ट-लिस्ट (short list) किया, जिन्होंने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया था। पहले हर जिले से 6-6 नेताओं के नाम के पैनल बनाकर प्रदेश प्रभारी को भेजे गए।
इसके बाद केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर एक-एक पैनल पर चर्चा की और छंटनी के बाद फाइनल पैनल (Final list )बनाए गए थे।


















