Haryana CM : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भ्रष्टाचार को लेकर बडा फैसला लिया है। सीएम ने लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंस के अंबाला डिप्लोमा कॉलेज के निर्माण में अनियमितताएं बरते वालों पर बडी कार्रवाई की है। सीएम न तुंरत प्रभाव वे पीडब्लूडी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
बता दे कि अंबाला जिले के लखनौर साहिब में डिप्लोमा कॉलेज के निर्माण किया जा रहा है। लेकिन नियमों के उल्लंघन और अनियमित खर्च की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने इस मैटर को लेकर समीक्षा की और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। सीएम ने चेतावनी दी है कि किसी भी सरकारी परियोजना में भ्रष्टाचार या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।Haryana CM
ये किए सस्पेड: सीएम ने निर्देश दिए हैं भ्रष्टाचार के आरोप में एक्सईएन निशांत कुमार, एसडीई पुनीत मित्तल और जेई नसीम अहमद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की जाए CM Haryana के निर्देशानुसार हर स्तर पर जवाबदेही तय होगी और इस प्रकार की किसी भी अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

















