सीएम हरियाणा ने की दूषित पानी को लेकर राजस्थान के सीएम से की बात, जानिए क्या दिया जबाव
हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर पहुचे। उन्होंने भिवाड़ी के एसटीपी STP , अलवर बायपास पर हो रहे जलभराव का मुआयना किया। इस मौके पर रेवाड़ी DC मोहम्मद इमरान रजा चर्चा भी कि कैसे इस पानी से छुटकारा मिल सकता है।Haryana News: भिवाडी से आने वाले दूषित पानी की समस्या का होगा स्थाई समाधान: CM
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई है। उन्होंने राजस्थान से उनसे लिखित में मांगा है ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न हो। इस समस्या के समाधान के लिए रविवार को संबंधित विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अधिकारी भी बुलाए जाएंगे।
किसी किमत पर ही हटेंगे पीछे
सीएम ने कहा कि भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोड़ने पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया हुआ है, लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से सटे लिया हुआ है।
अब इस सटे को हटवाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अगर जरूरत पडी तो हरियाणा सरकार राजस्थान सरकार ओर मामले दर्ज करवाई।Bhiwadi: बारिश बनी आफत, बार बार बह जाता है बारिश से रैंप मैटिरियल
सोहना रोड पर भरा पानी: राजस्थान से आ रहा पानी धारूहेड़ा के पास कालोनियो के साथ साथ सोहना रोड पर जमा हो रहा है। जिसके चलते दिनभर जाम लगा रहा है। लोग जलभराव के साथ इस जाम से भी परेशान हो चुके है।
हर बार मिटिंग में राजस्थान की ओर से यही आश्वसन दिया जाता है कि आगे पानी नहीं आएगा। लेकिन लगातार पांच साल से काला पानी छोडा जा रहा है।