Haryana CM Nayab Saini : हरियाणा में रोजगार को लेकर नायब सैनी सरकार ने द्वार खोल दिए है। उन्होंने कहा हरियाणा में 25 हजार भर्ती अभी हुई है तथा अगले पांच साल में 2 लाख से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी। हरियाणा में 2030 तक हर युवा हुनरमंद होगा।
बता दे नायब सैनी सरकार ने अपना यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओंं को रोजगार देना है। उनका कहना है हरियाणा को कोई युवा किसी अन्य राज्य में रोेजगार के लिए जााएगा। उसे यहीं पर रोजगार दिया जाएगा।Haryana CM Nayab Saini
दलालो से बचने की सलाह: उन्होंने कहा कि आजकल दलाल गिरोह सक्रिय है जो युवाओ के विदेश भेजने के नाम ठग रहा है। जब हमारे यहां पर रोजगार मिलेगा तो युवा कहीं ओर बाहर रोजगार के लिए क्यो जाएंगें।Haryana CM Nayab Saini
2030 तक हर युवा होेग हुनरमंद: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। ऐसे जालसाजों के झांसे में ना फसें। यहीं पर रोजगार करें। सीएम ने कहा उनका लक्ष्य है वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो तथा रोजगार कर रहा हो।Haryana CM Nayab Saini
सबसे ज्यादा रोजगारपरक राज्य होगा हरियाणा: हरियाणा में सौ फीसदी युवाओ को रोजगार या फिर स्व रोजगार से जोडा जाएगा। 2030 हरियाणा पहला ऐसा राज्या होगा जिसमें 10 फीसदी युवाओ के पास अपना हूनर होगा।Haryana CM Nayab Saini