Haryana CM मनोहर लाल ने AIIMS Rewari शिलान्यास कार्यक्रम का लिया जायजा

CM HARYANA 1

Haryana  CM : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल AIIMS Rewari  शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को माजरा पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री राव इद्रंजीत, हरियाणा टयूरिज्म के चेयररमैन अरविद यादव, Dr Banwari lal, विधायक कोसली लक्ष्मण यादव, भाजपा जिला प्रभारी प्रीतम चौहान मोजूद रहे।

CM HAR 2

Rewari News: कोसली में CIA की कस्टडी से Wanted Criminal चकमा देकर फरार, मची अफरा तफरी

16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माजरा गांव में एम्स की आधारशिला रखेगीे। इसके साथ वे चार बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पूरे हरियाणा में बड़ी स्क्रीन से लाइव प्रसारण होगा

कडी सुरक्षा, दस एकड में पंडाल

सुरक्षा की जिम्मेदारी पांच हजार जवानों पर होगी। कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। करीब 2000 बसें कार्यक्रम स्थल पर जाएंगी। इसमें से करीब 1400 बसें रोडवेज की ही होंगी। करीब 10 एकड में वाटर फुफ्र पंडाल लगाया गया है।

RAO INDER JIT

चार जिलो के लोग पहुंचेंगे सभा स्थल पर

रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ आदि चार जिलों से ही एक लाख से अधिक लोग इस रैली में पहुंचेंगे। 40 हजार लोग केवल रेवाड़ी के ही पहुंचेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर काफी उत्साह है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भीड जुटाने के लिए चारो जिलो कें जगह जगह रैली कर रहे है उम्मीद है एक लाख लोग पहुंचेगें।

AARTI RAO

लाईव होगा प्रसारण

8 जिलों की 75 विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन से लाइव प्रसारण होगा। चार जिलों के 14 विधानसभा के लोग इस रैली में पहुंचेंगे और बाकि अन्य विधानसभाओं के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को एलईडी के माध्यम से सुनेंगे

 

90 एकड़ में रैली स्थल- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए भालकी माजरा गांव में वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाये गये हैं. वहीं पर तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैंI   रेवाड़ी रैली के लिए करीब  31  हजार कुर्सियां भी लगाई गई हैं.I   रेवाड़ी, बावल, नारनौल और महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.I

IMG 20240215 WA0160 11zon
aarti rao

फिलहाल 71 एकड़ में 10 पार्किंग प्वाइंट बनाए गये हैं.I  जबकि चार एकड़ में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. 90  एकड़ में फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन को साफ कर दिया गया हैI

भीड़ के लिए बसों का इंतजाम- इस कार्यक्रम में रेवाड़ी, नारनौल, नूंह और गुरग्राम जिले के सेवा योजना के लाभार्थी पहुंचेंI  मुख्य स्टेज के साथ ही हरियाणा के 9 साल की विकास गाथा से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाईI . 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए बसों की तेनाती हर गांव में भी की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रैली में लाया जा सकेI