Haryana: 3 जिलों को जोडने वाली सड़क की बदली तस्बीर, लंबे संघर्ष के बाद हुई सुनवाई
Haryana: हरियाणा के 3 जिलों को जोडने वाले कोसली-नाहड़-कनीना राज्यमार्ग की अब तसबीर बदल गई है करीब 16 करोड़ रुपये की राशि से सडक का मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। कई बार विरोध संर्घष के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाक ने इसकी सुध ले ही ली है।
बता दे कि कोसली-नाहड़-कनीना राज्यमार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था। इसे दुरुस्त करवाने की कई बार स्थानीय लोगो ने मांग उठाई, इतना हीं विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मार्ग् की बदहाली से कोसली शहर, झज्जर शहर और कनीना शहर के लोग परेशान थे।Haryana
पैचवर्क के सहारे चल रहा था काम: बार बार विरोध करने पर पैचवर्क करके काम चलाया जा रहा था। पैच वर्क कुछ समय बाद ही उखड़ जाता था, जिस कारण आने-जाने में वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। तीन जिलों से जुडे होने की वजह से इस रोड पर वाहनों को दबाब भी काफी रहता है।Haryana
अब नही देना होगा टोल
बता दे कि मार्ग पर व्यापारिक वाहनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण व्यावसायिक वाहनों पर गुजरवास के पास टोल बैरियर लगाकर टैक्स की वसूली की गई थी। गांवों के लोगों खासकर स्कूल वाहन चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। इसके हटाने को लेकर धरना, प्रदर्शन और के बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल से इसे हटा दिया गया था।Haryana
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विरेंद्र सिंह ने बताया कि कोसली-नाहड़-कनीना राज्य मार्ग पर 16 करोड़ रुपये खर्च कर सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बरसात के मौसम के चलते काम लेट हो पाया। जिससे लोगों को कुछ परेशानी झेलनी पडी।