Haryana Assembly में छाया भिवाडी के कैमिकल युक्त पानी व एम्स ओपीडी का मुद्दा

वन रैंक, वन पेंशन लागू क्यों नहीं, जंतर मंतर पर धरने पर बैठे है जवान
हरियाणा: Haryana Assembly में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक चिरंजीव राव की तरफ से भिवाडी से धारूहेडा आ रहे कैमिकल युक्त दूषित पानी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृटर से बात की । कहा कि काफी समय से धारूहेडा में दूषित पानी आ रहा है। जिसके लिए कई बार बैठकें भी हुई हैं लेकिन आज तक समाधान नही हुआ है।

रेवाड़ी में 10 घंटे Power Cut रहेगी आज, जानिए क्यों ?

MLA rewari chiranjiv
दोनो सरकार भाजपा की फिर भी समाधान क्यों नहीं

जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। अब तो केंद्र में, हरियाणा में और राजस्थान में भी भाजपा की ही सरकार है। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे राजस्थान के मुख्यमंत्री इस बारे में बात कर समस्या का समाधान करवाया जायेगा।

 

9 साल बाद शिलान्यास तो ओपीडी कब लगेगी

भालकी माजरा में एम्स के किए गए शिलान्यास के लिए दिए गए ध्यानाकषर्ण प्रस्वात पर चर्चा हुई। इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि एम्स की घोषणा 2015 में हुई थी, भले ही 9 वर्ष बाद शिलान्यास हुआ लेकिन हम चाहते हैं कि अब यह जल्दी बने और यहां पर ओपीडी व एमबीबीएस की कक्षाएं जल्द शुरू हों।

ambulancr
धारूहेडा: अलवर बाइपास पर फसी एंबूलैस

राव ने बताया केंद्र सरकार के अग्रिम बजट में हमारे एम्स के लिए 300 करोड़ रूपये ही आंवटित हुआ है।
पिछले दिनों आई कैग की रिर्पोट में आया है कि कोई भी एम्स बनने के लिए कम से कम 3000 करोड़ रूपये की जरूरत होगी। लेकिन सरकार द्वारा एम्स के लिए जो बजट दिया है वो तो उंट के मुंह में जीरा है, इस हिसाब से एम्स बनने में 10 वर्ष लग जाएगें।

2025 तक होगा एम्स का कार्य पूरा : विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा जवाब में कहा गया है कि नवंबर 2025 तक एम्स का कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन 300 करोड रूपये में केवल चार दिवारी ही होगी फिर एम्स पूरा कैसे होगा। विधायक चिरंजीव राव ने कहा सदन में सही जवाब दिया जाए क्योंकि Haryana Assembly हमें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर तो विश्वास नहीं है।

Alwar Bypass पर जलभराव में बाइक गिरी, एबूलेंस फसी, लगा जाम

वन रैंक, वन पेंशन कब लागू होगा Haryana Assembly

उन्होने 2013 में रेवाड़ी की धरती से ही वन रैंक, वन पेंशन देने की बात कही थी जबकि आज 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश की सेवा करने वाले जवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं और रेवाड़ी सहित देश भर में भी जवानों के प्रति भारी रोष है। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ने देशवासियों से लंबे चौड़े वायदे किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं।

20 अन्य एम्स की भी घोषणा हुई, उनपर कब काम होगा Haryana Assembly

विधायक चिरंजीव राव ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सवाल किया कि सदन को जवाब दिया जाए कि एम्स में कब तक ओपीडी शुरू होंगी और कब एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी। क्योंकि हमारे एम्स की घोषणा जब हुई थी उसी के साथ देश भर में 20 अन्य एम्स की भी घोषणा हुई थी

 

जिनमें से लगभग 15 एम्स में ओपीडी शुरू हो चुकी हैं। एम्स संघर्ष समिति सहित  Haryana Assembly  ईलाके की जनता ने एम्स के लिए बहुत धरने और प्रदर्शन किए हैं जब जाकर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी को करना पडा है। इसलिए अब हम नही जाहते कि जैसी घोषणा हुई थी उसी तरह से अब केवल शिलान्यास ही होकर न रह जाए।