हरियाणा: हरियाणा में भष्ट्राचार कम नहीं हो रहा है। पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला पुलिस के एएसआई देशराज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।Haryana: खेल महाकुंभ का आज होगा आगाज, जानिए किन किन खेलो में होंगे मुकाबले
देशराज सेक्टर-20 पुलिस थाने में तैनात था। इसी महीने के पहले हफ्ते में सेक्टर-20 के एक क्लब के बाहर झगड़े के मामले की आरोपी एएसआई जांच कर रहा था।
जांच में अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में पेश की जानी थी। लेकिन मामले में आरोपी सुमीत के हक में रिपोर्ट पेश करने के एवज में देशराज ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।Haryana: खेल महाकुंभ का आज होगा आगाज, जानिए किन किन खेलो में होंगे मुकाबले
देशराज का 50 में सौदा तय हुआ था। एएसआई 23 नवंबर को 30 हजार रुपए ले भी चुका था। बाकी के 20 हजार रुपए उसने 27 नवंबर की दोपहर बाद सेक्टर-20 पुलिस थाने के बाहर लेने की प्लानिंग बनाई थी।