Haryana Animal Exhibition: रेवाडी शिव मोहन गौशाला की गोमाता बनी टॉपर, जानिए खासियत

MLA Kosli 5

हरियाणा: रेवाडी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। जाटूसाना शिव मोहन गौशाला की गौ माता को प्रदेश स्तर पर आयोजित पशु प्रदर्शनी में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त मिला है। इसी के चलत गौशाला में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। Amrit Bharat Mission: पटौदी रेलवे स्टेशन की अब होगी काया पल्ट

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना के एनएसएस कैंप के स्वयंसेवकों द्वारा गौशाला में सेवा करने पर उन्हें सम्मानित भी किया।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के गौशाला में पहुंचने पर प्रधान रविंद्र आशावादी के नेतृत्व में प्रबंधकारिणी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में प्रथम व तृतीय स्थान हासिल करने वाली गौ माता की पूजा कर सम्मान किया गया। कोसली विधायक ने गौमाता का आशीर्वाद भी लिया।MLA Kosli 4

इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि जनता-जनार्दन एवं सभी गौ भक्तों की मेहनत से गौशाला जाटूसाना ने इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के लिए सभी गौ भक्त एवं प्रबंधक कमेटी बधाई की पात्र है।

Covid Update: हरियाणा में एक बार फिर दी कोरोना ने दस्तक, स्वास्थ्य विभाग की उडी नींद
उन्होंने कहा कि गौशाला की अधिकतर गाय हष्ट-पुष्ट एवं तंदुरुस्त है। हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए 40 करोड़ से 400 करोड़ राशि प्रदान की है। सरकार हर पल हर क्षण गौ माताओं के लिए सहयोगरत है। प्रधान रविंद्र आशावादी ने बताया कि गौशाला जाटूसाना कमेटी प्रतिदिन सभी गोवंश को पौष्टिक आहार खिला रही है।

कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना ने एनएसएस का कैंप गौशाला में गौ माता की सेवा करने पर साधुवाद देता हूं। हमारे विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से ही गौ माताओं की सेवा करने की शिक्षा मिलती है। इस दौरान स्वयं सेवकों व अधिकारियों को कोसली विधायक ने सम्मानित भी किया।

ये रहे मौजूद बलवंत यादव, अमर सिंह आर्य, महामंत्री जयराज, मनोज सरपंच जाटूसाना, मौसमी रानी, जसवंत नंबरदार, तुलाराम, मनोज कुमार सरपंच प्रतिनिधि, राजेश सरपंच परखोतमपुर, संजीत सिंह, विक्रम यादव, गोविंद सेन, गायक कलाकार हंसराज, उमेद सिंह, प्रवक्ता महेश कुमार, प्रवक्ता सुनील, अनिल, कवि कुमार, देवेन्द्र सिंह, भागमल, दीपक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।