Train News: हरियाणा व राजस्थान वालो की बल्ले बल्ले, अब इस रूट पर दोडेगी ये ट्रेने, यहां पढे डिटेल्स

TRAIN 2
त्योहार के चलते रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेने शुरू Train News: रेल में यात्रा करने वालो के लिए रेलवे ने एक बार बडा तोहफा दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये सेवाए 15 सितंबर तक रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09731 रेवाडी-रींगस स्पेशल 31 अगस्त तक रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होगी तथा रात को करीब 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी।
TRAIN 1
  • गाड़ी संख्या 09732 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर तक रींगस से रात 2:10 बजे रवाना होगी तथा करीब सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होगी तथा दोपहर 2:20 बजे भिवानी स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी तथा यह ट्रेन रात काके 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  इन स्टेशन पर होगा ठहराव: इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे लगाए गए है। जबकि ट्रेन का कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।