Delhi Mumbai Mega Expressway: किसानो की बल्ले बल्ले, हरियणा और राजस्थान और मेवात की होगी कनेक्टिविटी

NH 2223 11zon
दिल्ली:  देशभर में सडको का  जाल बिछाया जा रहा है। कल से दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होेने वाला है। इस मार्ग से नूंह (मेवात) के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।EMI पर लोन लेने वालों को बैंका का बडा झटका देश के इस चर्चित एक्सप्रेस-वे को कई तरह की सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। सुविधाएं मिलने के साथ- साथ इस एक्स्प्रेस-वे से हरियणा और राजस्थान के लोगों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी हरियाणा के पशुपालकों को महानगरों में अपने दूध का अच्छा दाम मिलेगा । इसके चचलते वह अपना व्यवसाय भी कर सकेंगे।   बढेगा पर्यटन कारोबार: केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ की लागत से बनाए जा रहे आठ लेन दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेसवे से मेवात से मायानगरी ( मुंबई) तक का सफर आसान होगा। इसके साथ ही किसानों व्यापारियों और पर्यटकों को भी विशेष लाभ मिलेगा। Rewari News: हैलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, देखने उमडी भीड 12 फरवरी को होगी आपनिंग: सोहना से राजस्थान के दौसा तक 225 किलोमीटर का 12 फरवरी को पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे से जहां सफर आसान होगा तो वही इसपर रेस्ट एरिया,अस्पताल और होटल भी बनाए गए हैं। ताकि लोगों को किसी तरह को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।  

किसानो को होगा फायदा

किसान अपनी सब्जियों और फसलों को महानगरों में बेचकर अच्छे दाम कमा सकेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा। नूंह मेवात में ज्यादातर लोग कृषि बाड़ी पर निर्धारित रहते हैं। दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेस–वे से किसान अपने खेतों में सब्जी एवं अन्य फसलों को उगाकर महानगरों में बेच सकेगा। कपड़ा व्यापारियों को होगा इजाफा बता दे की नूंह (मेवात) में कपड़ा के बड़े थोक व्यापारी है। यहां के होलसेलर बड़ी संख्या में गुजरात व मुंबई से कपड़ा लेकर आते है। कपड़ा व्यापारियों को फिलहाल मुंबई और गुजरात पहुंचने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था ।