हरियाणा: भारतीय फ्लाइंग बाल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश फ्लाइंग बाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर और सीनियर वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय हैवी इलैक्ट्रिक लिमिटेड खेल परिसर भोपाल ( मध्यप्रदेश) में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया जा रहा है
भारतीय फ्लाइंग बाल एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सत्यवीर धनखड व
भारतीय फ्लाइंग बाल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सोमवीर ने बताया कि नेशनल फ्लाइंग बाल चैंपियनशिप में सब जूनियर और सीनियर वर्ग के लडके और लड़की खिलाड़ियों के लिए चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
Haryana Weather: हिमाचल में हो रही बर्फबारी, जानिए आगे कैसे रहेगा हरियाणा में मौसम
18 राज्यो की टीमे लेगी भाग: इस नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार,राजस्थान,गुजरात, मध्यप्रदेश,तेलांगना, तमिलनाडु,कर्नाटक, छत्तीसगढ सहित 18 राज्यों की टीम भोपाल मध्यप्रदेश में भाग ले रही हैं।
हरियाणा सीनियर लडकी टीम की खिलाडियों ने लीग मैच में महाराष्ट्र को 14-4 और छत्तीसगढ़ को 8-4 से हराकर सेमिफाइनल में स्थान बनाया और सेमिफाइनल में पंजाब को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची।
दिल्ली सीनियर लडकी टीम ने अपने लीग मैच में पंजाब को 2-0 और मध्यप्रदेश को 7-0 से हराया और सेमिफाइनल मैच में छत्तीसगढ़ टीम को 2-0 से हराकर फाइनल मैच के लिए स्थान सुनिश्चित किया और फाइनल मैच में हरियाणा एवं दिल्ली की सीनियर लडकी टीम 27 नवम्बर को अपने अच्छा खेल प्रदर्शन कर पदक स्थान प्राप्त करेंगी।
Haryana News: रोहतक के बाद फतेहाबाद में भी हारे सरपंच को गाडी, जमीन व नकदी देकर किया सम्मानित
एसोसिएशन के फाउंडर दे दिया आशीर्वाद: एसोसिएशन के फ्लाइंग बाल एसोसिएशन के फाउंडर अवनीश साहू,उपाध्याक्ष राहुल मौर्य और आर्गनाइजिंग सैक्रेटरी नारायण ने सभी राज्यों के खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपने अपने राज्य के लिए पदक और जीतने का आशीर्वाद दिया।
हरियाणा टीम कोच पवन बडेसरा खेल प्रशिक्षक राठ इंटरनेशनल स्कूल (रेवाडी) टीम मैनेजर रवि अहलावत (झज्झर) ने हरियाणा टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की।