Haryana: अंबाला के नवनिर्वाचित सांसद Varun Choudhary ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, नहीं होगा इस सीट पर उपचुनाव

VARUN CHOUDAHRY AMBALA

Haryana: अंबाला के नवनिर्वाचित सांसद वरुण चौधरी ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर विधायक पद से इस्तीफा सौंपा दिया है।  Varun Choudhary  मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक थे।

बता दे कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में वरुण चौधरी को अंबाला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। चुनाव में वरुण ने भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया को 49 हजार मतों से करारी मात दी। जनता ने भाजपा को ठेंगा दिखाते हुए विधायक वरुण चौधरी को सांसद बना दिया था।

नहीं होगा इस सीट पर ELECTION

VARUN AMABALA
वरुण के इस्तीफा देने के बाद मुलाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। उपचुनाव के लिए विधानसभा का कार्यकाल एक साल से ज्यादा का होना चाहिए। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उपचुनाव नहीं होगा।

विधानसभा में सदस्यों की संख्या हुई 87

वरुण के इस्तीफा देने के बाद हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 ही रहेगी। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सदस्य थे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।