Haryana: STP के सारे सैंपल फैल, HSPC विभाग ने बिल्डर से मांगा जबाब

M2 K COUNTY 1
कागजों में चल रहा था एसटीपी, सारे सैंपल फेल होने से मची अफरा तफरी Haryana: यहां के एमटूके काउंटी हाईट्स सोसायटी में करीब 15 दिन हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की ओर से एसटीपी का निरीक्षण करने के बाद पानी के सैंपल लिए थे। जांच के दौरान पानी के सेंपल फेल मिले है।   सारे सेंपल फैल होने के बाद हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस देकर जबाब मांगा गया है। नोटिस मिलते ही बिल्डर की नींद उड गई है।बता दे कि एमटूके काउंटी हाईट्स सोसायटी में पिछले कई महिनों से बिल्डर की ओर से पानी को ट्रीट नहीं किया जा रहा है तथा बार दूषित पानी को सडक व पार्क के छोड दिया जाता है।Haryana
एसटीपी के सारे सैंपल फैल,  पोलूशन विभाग ने बिल्डर से मांगा जबाब
एसटीपी के सारे सैंपल फैल, पोलूशन विभाग ने बिल्डर से मांगा जबाब
इसके लेकर आरडब्लूए ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीटीपी व उपायुक्त को शिकायत की थी। दूषित पानी से लोग परेशान थे। आरडब्लूए के प्रधान प्रवीण, मैंबर मनीष, दिनेश शर्मा व शुगन चंद की सामने एसटीपी का निरीक्षण किया तथा पांच पानी के सेंपल लिए गए थे। सारे सेंपल फैल मिले है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस देकर जबाब मांगा गया है। नोटिस मिलते ही बिल्डर की नींद उड गई है।
एमटूके काउंटी हाईट्स सोसायटी के 15 दिन पहले 5 सैपल लिए थे। सारे सेंपल फेल मिले है। बिल्डर को इसको लेकर कोर्ट के माध्यम से नोटिस देकर जबाब मांगा गया है। जबाब मिलने पर बिल्डर पर जुर्माना लगाय जाएगा। हरीश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड