Haryana: 16 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव, रेवाड़ी जोहड़ में डूब गया था युवक

SRDF
रेवाड़ी: गांव जाटूवास के जोहड़ में मंगलवार को नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया था। करीब 15 घंटे बाद बुधवार की सुबह उसका शव जोहड़ से SDRF की टीम ने निकाला। शव को जोहड़ से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।Job: Alwar ITI में रोजगार मेला 20 को   रेवाड़ी के गांव जाटूवास निवासी बिरेन्द्र (32) मंगलवार की शाम गांव के जोहड़ में नहाने उतरा था। बताया जा रहा है उसे तैरना भी आता था तथा दो बार उसे जोहड को तैर कर पार भी किया था। काफी देर होने के बाद भी जब बिरेन्द्र बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।Haryana news : पेरा ऐथलिट पूजा यादव धारूहेडा ने विश्च में फिर लहराया परचम 16 घंटे बाद मिला शव: प्रशासन की ओर से जोहड में युवक के डूबने के लिए कोई गोताखोर नहीं आया। इसके बाद आसपास के गोताखोर बुलाए गए। देर शाम तक सर्च अभियान चलता रहा, लेकिन बिरेन्द्र का पता नहीं चल पाया। SDRF ने निकाला शव: सुबह SDRF की टीम को जोहड़ में उतारा गया। नाव के सहारे जोहड़ में उतरी टीम ने सुबह बिरेन्द्र के शव को जोहड़ से निकाल लिया। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।