Haryana: School Bus Accident के बाद जागा प्रशासन, तीन दिन में 908 स्कूल बसें इम्पाउंड, 1160 के काटे चालान

हादसे के बाद जागा प्रशासन, तीन दिन में 908 स्कूल बसें इम्पाउंड, 1160 के काटे चालान
हादसे के बाद जागा प्रशासन, तीन दिन में 908 स्कूल बसें इम्पाउंड, 1160 के काटे चालान

Haryana: ईद की सरकारी छुट्टी के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में निजी स्कूल बस पलटने से (School Bus Accident)  6 मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे ने स्कूल प्रबंधन से लेकर प्रशासन की सुरक्षा के पोल खोल कर रख दी है। इस हादसे के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आदेश पर प्रदेश भर में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस व प्रशासन की ओर से सख्ती से स्कूल वाहनों की चेकिंग कर रही है।

हरियाण में 10 हजार प्राइवैट SCHOOL

प्रदेश में कुल 10263 प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें 3198 सीनियर सेकेंडरी, 2091 हाई, 3685 मिडिल और 1289 प्राइमरी स्कूल हैंं जिनमे मान्यता व गैर मान्यता भी शामिल है।

स्कूल बसे इम्पांउड, काटे जा रहे चालान

महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। कई गांवों में मातम पसरा है। वहीं, स्कूल बस हादसे के बाद फतेहाबाद में भी प्रशासन जाग गया है। स्कूल बसों की जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष  School Bus Accident अभियान की शुरुआत करते हुए कार्रवाई शुरू की है। इसी के चलते स्कूल बसो को इम्पांउड करते धउल्ले से चालान किया जा रहा है।

सोनीपत के गोहाना बाईपास के नजदीक बस के दस्तावेजों की जांच करते मोटर वाहन अधिकारी गुरप्रीत संधु
सोनीपत के गोहाना बाईपास के नजदीक बस के दस्तावेजों की जांच करते मोटर वाहन अधिकारी गुरप्रीत संधु

 

18 स्कूल बसों के चालान: फतेहाबाद में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान 18 स्कूल बसों के चालान काटे हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हर स्कूल में जाकर बसों का निरीक्षण किया जाएगा। 50 फीसदी से ज्यादा बसो में खामिया है। इतना ज्यादा खामिया के बावजूद प्रसासन चुप्प रहा।

भिवानी में 118 स्कूली बसों इम्पाउंड: भिवानी में भी जिला पुलिस ने स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 8 स्कूल की बस ऐसी मिली, जिसके कागज पूरे नहीं थे। शिक्षा विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर सभी बसों को इंपाउंड कर दिया।

गुरूग्राम में 336 स्कूल वाहनों के चालान : स्कूल बसों में सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड किट, आग बुझाने के लिए सिलेंडर को भी चेक किया गया। ड्राइवरों, परिचालकों के यूनिफॉर्म, लाइसेंस और दस्तावेजों को यातायत पुलिस ने देखा। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 336 स्कूल वाहन यातायात नियमों और फिटनेस मापदंडों पर पूरे नहीं उतरे। यातायात पुलिस की  (School Bus Accident )टीम ने 336 स्कूल वाहनों के चालान काटे और 20 वाहनों को जब्त भी कर लिया।

हादसे के बाद जागा प्रशासन, तीन दिन में 908 स्कूल बसें इम्पाउंड, 1160 के काटे चालान
हादसे के बाद जागा प्रशासन, तीन दिन में 908 स्कूल बसें इम्पाउंड, 1160 के काटे चालान

सोनीपत ने 18 बसो के चालान: एमवीओ गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में चलाए गए स्कूल वाहनों की जांच अभियान के दौरान टीम ने सोनीपत शहर, गन्नौर व मुरथल में करीब 49 वाहनों की जांच की। इसमें कई स्कूल बसों में सीसीटीवी नहीं मिले, कई बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं थे तो कुछ चालक पूरे दस्तावेज दिखा नहीं पाए। ऐसे 18 स्कूल वाहनों के चालान किए गए हैं। जबकि छह स्कूल वाहनों को जब्त किया गया है।

स्कूलों को सख्त निर्देश: वहीं, ट्रैफिक पुलिस बताया “स्कूल बसों को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। इस सिलसिले में स्कूल बसों के चालान काटे गए हैं। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाएगी और कोई भी कमी मिलती है तो कार्रवाई जरूर होगी।