Haryana: समाज में पेश की नई मिसाल, रेवाड़ी के DC इमरान रजा ने बेटी का आंगनबाड़ी में कराया दाखिला
हरियाणा: अक्सर लोग अपने बच्चो को बडे बडे स्कूलो मे पढाते है। लेकिन जिला रेवाडी के DC मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का दाखिला एक आंगनबाड़ी में कराया है। डीसी यह कदम समाज को कई बडा संदेश देता है।कोचिंग के निकले अलवर के युवक का रेवाड़ी जोहड़ में मिला शव, हत्या या आत्महत्या
रजा की पत्नी डॉ. सदफ मजीद जिले के झाड़सा के आंगनवाड़ी केंद्र में आईं और अपनी बेटी को प्ले स्कूल में दाखिला दिलाया । वह यहां अन्य बच्चों के साथ रहेगी तथा यही पर पढेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मजीद ने आंगनबाडी केंद्र के कर्मचारियों से केंद्र की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मौजूदा समय में लोग निजी स्कूलों की ओर अधिक रूख कर रहे हैं। जिस वजह से एक दूसरे को देख कर अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला नहीं करवाते हैं। मोहम्मद रजा की इस पहल ने शिक्षा के लिए नई दिशा दी है।Rewari: हाइवे पर लगने लगे है कावड सेवा शिविर
लोगों को मिलेगा संदेश
नेहा दहिया ने कहा कि उनकी इस पहल से न सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी सबक होगा। जो सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों को कम आंकते हैं।
उन्होंन आमजन से सरकारी स्कूलो मे बच्चो को पढाने की अपील की है। इस अवसर पर आशा, आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता एवं प्ले वे स्कूल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे