Haryana: नंबरदारों के 23 हजार पद खाली, पीपीपी को जमीन से जोड़ने का कार्य कैसे होगा संभव ?
नंदरदारों की नियुक्त को लेकर एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Haryana : हरियाणा के रेवाडी में (Rewari news) नंबरदार एसोसिएशन( nambaradaarAssociation rewari) की विशेष बैठक बाल भवन रेवाडी में जिला प्रधान उदयराज राव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित नम्बरदारों ने अपने-अपने गांवों में शांतिपूर्वक तथा अधिक से अधिक मतदान करवाने का एसडीएम विकास यादव को आश्वासन दिया।
जिला प्रधान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में नम्बदारों के 23 हजार पद स्वीकृत है। नम्बरदारों का (Rewari news) राजस्व कार्यों में अहम योगदान है। राज्य में लगभग शत प्रतिशत जमीनों की रजिस्ट्रियों की शनाख्त नम्बरदारों द्वारा आज भी कराई जा रही है। जमीनों की गिरदावरी व इंतकाल भी नंबरदारों की तसदीक से किया जाता है। प्राकृतिक आपदा के समय फसलों में हुए नुकसान की सूचना भी नम्बरदारों द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजी जाती है।
नम्बरदारों के द्वारा ही जमीन के वारिसों की पहचान की जाती है। nambaradaarAssociation rewari) नम्बदार की तसदिक के आधार पर ही जाति व रिहायसी प्रमाण-पत्र बनाए जाते है। प्रेस सचिव जोगेन्दर राव ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्रियां नंबरदारों की तसदीक के आधार पर की जा रही है।
कोई भी रजिस्ट्री ऑनलाइन अथवा पहचान पत्र के आधार नहीं की गई है। अब सरकार राजस्व रिकार्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने की योजना बना रही है, जिसमें नम्बरदारों की अहम भूमिका रहेगी।
रिक्त पदो को भरने की अपील: बहुत से गांवों में नम्बरदारों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में पीपीपी को गांवों की जमीन से जोड़ने का कार्य कैसे संभव हो पाएगा। तहसील प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि नम्बरदारों की नई नियुक्ति पर वर्ष 2021 से सरकार ने रोक लगाई हुई है।
इस अवसर पर एसोसिएशन से महासचिव धर्मबीर नम्बरदार मुरादपुरी, रामकिशन कान्होरी, बीरसिंह भटसाना, दयानंद गुर्जरीवास, संजय कुमार ढोकिया, चन्द्रसेन नम्बरदार, शिवराज सिंह नंदरामपुरबास, विनोद कुमार माजरा गुरदास, मंगतूराम काठुवास, मोतीराम ततारपुर, रूपचंद लिसाना, विकास यादव गुरावड़ा, मांगेलाल लिसाना आदि नम्बरदार उपस्थिति रहे।