व्याज के लालच में देते थे लोग पेैसा, गायब होने से लोगो की उडी नीदं
हरियाणा: हरियाणा के जिला भिवानी एक आढती करीब 100 करोड नकदी लेकर परिवार समेत फरार है। उसके दादरी स्थित दुकान और मकान पर ताला लगा है, जबकि वो कहां गए हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है।खुशखबरी: इस बार कोहरे में ट्रेने नहीं होगी केंसिल, रेलवे ने बनाया ये जुगाड
झिंझर के ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव लंबे समय से उक्त आढ़ती के पास ही अपनी रकम रखता था। इसके बदले उन्हें एक से डेढ़ प्रतिशत ब्याज मिलता था और जरूरत पड़ने पर वो रुपये ले लेते थे।हरियाणा में धडाम से गिरा पारा, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
पंचायत कर बनाई रणनीति: ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी है। गठित की गई कमेटी मामले की प्रशासन के समक्ष पैरवी करेगी।बुधवार को इस मामले को लेकर कमेटी डीसी से भी मिल सकती है।
लोगों को आढ़ती से करीब 100 करोड़ रुपये लेने थे। गठित की गई कमेटी ग्रामीणों का ब्योरा दर्ज कर रही है। पहले यह पता लगाया जा रहा है किस किस का कितना पैसा है।
-सतबीर फौगाट, कमेटी सदस्य।
हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। जहां तक मुझे जानकारी है कि आढ़ती की दुकान दादरी शहर में थी। वो फरार हो गया है। -रामसिंह, एसएचओ, बौंदकलां थाना।