Haryana: रेवाडी से बनाई थी नकली मोहर, राजस्थान पुलिस का फर्जी अधिकारी रिमांड पर, जानिए कैसे हुआ खुलासा

RAJ POLICE
हरियाणा: राजस्थान पुलिस का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने आए आरोपी को रिमांड पर लिया है। राजस्थान पुलिस में आईपीएस बन ठगी करने की चाल चली थी। आज पुलिस ने रेवाडी लेकर आएगी ताकि खुलासा हो सके की कहां से मोहर बनवाई गई थी।Rewari: AIIMS निर्माण् की मांग को लेकर महिलाएं उतरी सडकों पर बनकर आया रणधीर सिंह मूलरूप से झज्जर जिले के साल्हावास खंड के गांव किठाना का रहने वाला है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उसे रेवाड़ी लेकर पहुंची, जहां राजस्थान पुलिस की नकली मोहर बनवाई गई थी। हालांकि मुहर बनाने व गाड़ी का असली मालिक हाथ नहीं आ सका। गाड़ी चालक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उसने बताया था कि वह तो केवल किराये पर गाड़ी चलाता है।Rewari Accident: NH 48 पर वाहन ने युवक को कूचला, नहीं हई शिनाख्त् रेवाडी से बनवाई थी मोहर: आरोपी ने कहा कि वह उसे बहाल करने के नाम पर तीन लाख रूपए मांग रहा था। । शक होने पर ओमप्रकाश ने गांव के सरपंच, वार्ड पार्षद व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से राजस्थान पुलिस की वर्दी, एसपी व डीएसपी का पहचान पत्र और दो मोहर बरामद हुई थी। जानिए क्या था मामला: रोहतक के गांव लाढ़ोत गांव निवासी ओमप्रकाश ने शनिवार को शिकायत दी थी कि वह राजस्थान पुलिस में सिपाही था। 2007 में उसे बर्खास्त कर दिया गया था। तब से वह घर पर ही है। शनिवार सुबह एक गाड़ी उसके घर के बाहर आकर रुकी। एक 55 वर्षीय व्यक्ति सिविल कपड़े में अंदर आया।Rewari: Delhi MCD में नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी ? दोबारा नोकरी लगाने का दिया झांसा: व्यक्ति ने कहा कि वह रणधीर सिंह निवासी झोटवाड़ा, विजय नगर जयपुर का रहने वाला है। साथ ही राजस्थान पुलिस में आईपीएस है और एसपी के तौर पर तैनात हूं। ओमप्रकाश से कहा कि वह दोबारा आपको न केवल नौकरी दिलवा देगा, बल्कि पिछला बकाया भी मिल जाएगा।