हिमाचल में आयोजित कार्यक्रम एग्रीक्लचर लीडरशीप में किया सम्मानित
धारूहेडा: हिमाचल की सोलन यूनिवसिटी में प्रोग्रेसिव एग्रीकल्चर लीडरशीप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर धारूहेडा के किसान जिले सिंह को प्रोग्रेसिव फार्मर के अवार्ड से नवाजा गया। मत्सय मंत्री पुरूषोतक कपेला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड व कृषि मंत्री ओपी दलाल की अगुवाई में किसान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
Bhiwani : तिरंगे में पहुंचा पार्थिव शरीर, जय जयकारों के साथ किया गया अंतिम संस्कार
धारूहेडा निवासी जिले सिंह की ओर से गांव तीतरपुर मसानी में करीब डेढ एकड में मछली पालन का उद्योग लगाया हुआ है। सबस अहम बात यह है इस उद्योग में प्रतिदिन 11 हजार लीटर पानी रिसाइकलिन होता रहता है। जिला स्तर पर उसे पहले ही सम्मानित किया गया था। वहीं प्रदेश स्तर पर मछली पालन को बढावा देने, मछली पालन मे उपयोग किए जाने वाली का रिसाईकलिन करने के चलते वह जिला ही नहीं प्रदेश में जाना गया है।
मछली पालन का बढावा देेने के लिए उसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रोगेसिव फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अवार्ड मिलने पर किसानो व कृषि विभाग के अधिकारियो की ओर से उनको बधाइंया दी गई है।
इस मौके पर कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक हरियाणा से डा रोहताश, रेवाडी से एडीओ डा सुधीर यादव, राकेश आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: हिमाचल में किसान जिले को सम्मानित करते हुए