Happy Card in Haryana: सिर्फ 109 रुपये में पूरे हरियाणा में Haryana Roadways में फ्री यात्रा, वोे भी एक साल तक

Happy Card: सिर्फ 109 में पूरे हरियाणा में फ्री यात्रा, वोे भी एक साल तक
Happy Card: सिर्फ 109 में पूरे हरियाणा में फ्री यात्रा, वोे भी एक साल तक

Best24News, Happy Card in Haryana : नायब सैनी सरकार के हैप्पी कार्ड ने हरियाणा में धूम मचाई हुई है। सिर्फ 109 रुपये में एक साल में पूरे हरियाणा में फ्री यात्रा। प्रदेशभर में 2 अप्रैल तक 2 लाख से अधिक हैप्पी कार्ड बन चुके हैं। इससे सस्ते व किफायती हैप्पी कार्ड की दूसरे राज्यो में चर्चाए हो रही है।

 

जानिए कौन कौन बनवा सकते है Happy Card

haryana के आवासी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये होनी जरूरी
अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवार इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
पीपीपी यानि परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होना जरूरी

इस कार्ड के लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Haryana प्रदेश में 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों के हैप्पी कार्ड  (Happy Card) बनाने का टारगेट रखा गया है। आपको बता दें कि आवेदन करने वालों की बात करें तो 2 अप्रैल तक प्रदेश में करीबन 7 लाख से अधिक व्यक्ति हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं।

ROADWAYS BUS
जानिए क्या है हैप्पी कार्ड
आपको बता दें कि haryanaअंत्योदय परिवार परिवहन स्कीम के माध्यम से एक लाख रुपये वार्षिक आय वालों को एक कार्ड दिया जा रहा है। यह कार्ड यात्री के लिए फ्री यात्रा की (Free Roadways Yatra) सुविधा देगा। इसे हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा गया है।

यह एक स्मार्ट कार्ड यानि हैप्पी कार्ड है। हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। कार्ड की लागत 109 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कार्ड के वार्षिक रख रखाव 79 रुपये शुल्क भी वहन किया जाएगा।

सिर्फ 50 रूपए में बनता है Happy Card
आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रतिदिन पात्र व्यक्ति द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इस कार्ड से हरियाणा रोडवेज बसों और हरियाणा रोडवेज से संबंधित बसों में एक वर्ष में एक हजार किलोमीटर तक की यात्रा फ्री कर सकते हैं। डिपो में आने के बाद आप 50 रुपये फीस चुका कर अपना कार्ड ले सकते हैं।