Murder in Hansi: JJP नेता को गोलियों से भूना, 12 घंटे बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं, हांसी बाजार बदं
हांसी में JJP नेता और हीरो एजेंसी के मालिक को गोलियों से भूना, गनमैन को किया सस्पेंड
Murder in Hansi : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में जेजेपी नेता और हीरो शोरूम मालिक रविंद्र सैनी हत्याकांड (JJP Leader Murder Case) में पुलिस अब तक खाली हाथ है। 12 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
हरियाणा में बदमाशों को पुलिस को बिल्कुल भय नहीं है। बुधवार देर शाम को हांसी में बदमाशों ने JJP नेता और सैनी हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी को गोलियों से भनू दिया सैनी शोरूम के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। बिना नंबर की बाइक पर चार बदमाश आए तथा
उनका गनमैन शोरूम के अंदर बैठा हुआ था। गनमैन को ड्यूटी में लापरवाही और बदमाशों पर गोली न चलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है।
वारदात में 4 बदमाश शामिल थे। जिनमें से 3 फायरिंग करने शोरूम पर आए। चौथा बिना नंबर की बाइक पर उन्हें भगा ले गया। 3 बदमाशों के शोरूम की तरफ आते और वारदात के बाद चौथे के साथ भागते की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
मुआवजे की मां शव लेने से किया इंकार
स्वजनो ने अब सैनी का शव लेने से मना कर दिया है। व्यापारी उनके परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इतना ही व्यापारियों ने हांसी बंद का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली सिरसा हाईवे जाम
सैनी की हत्या से भड़के लोगों ने दिल्ली सिरसा हाईवे जाम कर दिया। सूचना के बाद SP मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि इस पूरे केस के साजिशकर्ता का पता लगा लिया गया है, आरोपित विकास अभी जेल में बंद है। उसकी के इशारे पर ये हत्या की गई है।
हांसी सर्वव्यापार मंडल ने अब आरोपियों की गिरफ्तारी तक रविंद्र सैनी का अंतिम संस्कार ना करने का ऐलान किया है साथ ही कहा कि 12 जुलाई को हांसी बाजार बन्द रहा।
व्यापारियों ने कहा कि 13 जुलाई सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा हांसी शहर बंद करेंगे।