खेत में गिरे ओले, रेवाडी में किसान का हुआ हार्ट फेल

KISAN
रेवाडी: फसल पक कर तैयार हो गई है। किसान फसल की कटाई लगे हुए है। रविवार को रेवाडी मे बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। फसल में ओले से हो रही बरबादी को देखकर किसान को खेत मे हार्ट फेल हो गया।रेवाडी में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, घर पर था पूरा परिवार, जानिए फिर क्या हुआ   बता दे कि धनोरा (चिल्हड़) के रहने वाले 48 वर्षीय किसान पवन कुमार ने चार एकड़ में सरसों की फसल बाई हुई थी। परिजनो के साथ मिल कर स्वयं ही सरसों की कटाई कर रहे थे दो एकड़ में उन्होंने सरसों की फसल काट ली थी, जबकि दो एकड़ में सरसों की कटाई जारी थी। ह खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओलावृष्टि देख किसान बेसुद हो गया। Dharuhera: हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पर निकाली भव्य भगवा यात्रा सदमे से हुआ हार्ट फैल सरसों की पकी फसल पर बारिश व ओले गिरते देख कर पवन कुमार खेत में ही गिर गए और अचेत हो गए। परिजन उसे आनन फानन मे रेवाडी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको का कहना है किसान का सदमे से हार्ट फेल हो गया।