दिल्ली: देशभर में सडको का जाल बिछाया जा रहा है। लेकिन नब्बे फिसदी फ्लाईओवर पर सुरक्षा नियमो की धज्ज्यिा उठाई जा रही है। किसी फ्लाईओवर पर इंटीकेटर व बरिकेटस नहीं है तो किसी पर लाईट। इनता ही नहीं अधूरे फ्लाईओवर का तो इससे भी बुरा हाल है।
CBSE Exam 2023: इस दिन से शुरू होगी कक्षा 10वीं और बारहवीं की परीक्षाएं, जानिए पूरी डिटेल्सतीन दिन पहले रेवाडी में फ्लाईओवर से गिरी थी बाइक: बार बार हो रहे हादसो के बावजूद फ्लाईओवर पर सुरक्षा नियमो की पालना नही की जा रही है। अधूरे फ्लाईओवरो पर न तो इंडीकेटर है तथा न ही बेरीकेट। तीन दिन पूर्व रेवाडी मे भी फ्लाईओवर पर बेरिकेट नहीं होने से बाइक सवार 30 फीट नीचे गिर गए थे , जिससे दो युवको की मौत गई थी।
यहां फिर हुआ हादसा: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही जगह पर तीन घंटे के अंतराल में दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जहां एक फ्लाईओवर से बाइक और कार नीचे गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, उसकी 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार हादसे में बाल-बाल बच गया। शहर के पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) प्रभात कुमार ने बताया कि दुर्घटना रात दुर्ग जिले के कुम्हारी कस्बे में उस समय हुई, जब बाइक सवार जांजगिरी गांव (दुर्ग) में एक शादी में शामिल होकर रायपुर अपने घर जा रहे थे। फ्लाईओवर की एक लेन पहले ही बनकर तैयार हो गई थी और वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई थी।
फ्लाईओवर पर बैरिकेड्स नहीं
दूसरी लेन का निर्माण चल रहा था। चूंकि, कोई डायवर्जन या बैरिकेड्स नहीं लगाया गया था, इसलिए मोटरसाइकिल सवार निर्माणाधीन लेन पर चला गया और लगभग 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया. अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार आजूराम देवांगन (46) और उनकी पत्नी निर्मला (42) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी अन्नू (12) गंभीर रूप से घायल हो गई।
कार भी गिरी: इसी फ्लाईओवर से एक कार भी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। लेकिन, कार चालक हादसे में बच बाल-बाल बच गया। दरअसल, कारचालक एयरबैग की वजह से उसकी जान बची. यह हादसा भी उसी दिन बाइक दुर्घटना के तीन घंटे बाद हुआ।
NH 48 पर Entry-Exit Point कार्य अधर में, उपचेयरमैन ने को भेजा पत्र
लापरवाही के चलते ठेकेदार पर हो कार्रवाई: सुरक्षा नियमो को ताकने वाले ठेकेदारो पर कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी लापरवाही के चलते ही बेरीकेट नही लगाए गए। मृतको के परिजनो ने ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है तथा वह दोबारा लापरवाही नहीं करें।