Haryana News: सावधान। इस शहर में लगी है नकली नोट छापने की मशीन, जानिए कैसे हुआ खुलासा
एक लाख 87 हजार के नकली नोट के साथ एक आारोपी काबू
हरियाणा‘: नूंह में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पर्दपास हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट सप्लाई करने आए एक आरोपित काबू करके उसके एक लाख 87 हजार के नकली नोट बरामद किए गए। ये नकली नो नूंह में छापे गए थे। इस नोटो को दीवाली पर बाजार मे चलाया जाना था।NCR से मोबइल चोरी कर बांग्लादेश में बेचते, पकडा गया देश का सबसे बडा मोबाइल चोर गिरोह
1.87 लाख रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक राजीव चौक के पास कोर्ट की पार्किंग में नकली नोट सप्लाई करने के लिए खड़ा है। इस पर सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इस्पेक्टर पंकज कुमार की टीम ने मौके से आरोपित सलीम को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1.87 लाख रुपये के नकली नोट मिले।
फैक्ट्री में रेड करेगी पुलिस
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में नकली नोट की फैक्ट्री की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम जल्द ही नोट छापने की फैक्ट्री में रेड करेगी और इसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए नूंह में छापेमारी की जाएगी।