Gurugram Fire: यहां के एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर की 13वीं मंजिल पर बने एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग से सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर और परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का इलाज आर्टिमिस अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।v
नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा: सबसे अहम बात यह है सूचना देने बावजूद आपातकालीन सेवा नही पहुंची। आग लगने पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को दी, लेकिन दोनों ही विभागों की तरफ से लापरवाही सामने आई।Gurugram Fire
एक घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड: सूचना के बावजूद फायरब्रिगड की गाड़ी करीब एक घंटे देर से पहुंची। समय रहते अगर फायर बिग्रेड पहुंची जाती तो सामान को बचाया जा सकता था। आग लगने घर का सारा सामान जल गया।
एंबुलेंस पहुंची ही नहीं: समय पर सूचना के बावजूद एंबूलेंस नही पहुंची। काफी इंतजार के बाद पड़ोसी ही निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।सभी का इलाज आर्टिमिस अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
पहले भी हुआ था हादसा
गुरुग्राम दमकम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर 2022 को भी करीब 4 बजे एस्सेल टॉवर में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके कुछ ही मिनट के अंदर टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। यह आग टॉवर के 9वें फ्लोर पर लगी थी। यह आग एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में फैल रही थी। दमकल टीम ने आग की चपेट में आए एक फ्लैट से तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया। हालांकि जिस फ्लैट में सबसे पहले आग लगी थी, उसमें 65 वर्षीय एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई।Gurugram Fire