रास्ते में जगह जगह हुआ उनका भव्य स्वागत
रेवाडी: फागुन का महीना शुरू होते ही श्याम भक्तों के खाटू पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और दिल्ली से लेकर हरियाणा और राजस्थान की सड़कों पर हाथों में निशान लेकर श्याम भक्तों के जत्थे खाटू जाते नजर आने लगे हैं।EPFO: हायर पेंशन के लिए बढाई अंतिम तिथि, जानिए बीमार लोगो के लिए कितनी उचित है ये स्कीम
हर तरफ श्री श्याम के जयकारों का जबरदस्त शोर है। बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग तक हर कोई हाथ में बाबा श्याम का निशान लेकर खाटू श्याम पहुंचने की तैयारी में है।
NHAI ने रोहतक पानीपत टोल के घटाए रेट, जानिए कितना लगेगा शुल्क
रेवाड़ी शहर के मोहल्ला जैन पुरी स्थित श्री राधे श्याम मंदिर से भी श्री श्याम भक्तों का काफिला राजस्थान के हुडिया जैतपुर धाम के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम की आरती के साथ हुआ।
इसके बाद फूलों से सुसज्जित भव्य रथ में बाबा श्याम की पालकी को सवार कर मंदिर के व्यवस्थापक सतीश कुमार उर्फ भंभू ने दिव्य ज्योति ज्योति प्रज्वलित कर हुडिया जैतपुर धाम के लिए रवाना किया।
CM Haryana ने सरपंच प्रतिनिधियों को वार्ता का दिया न्यौता
सफेद घोड़े और ऊंट इस भव्य निशान यात्रा के मुख्य आकर्षण रहे। इसके उपरांत डीजे पर श्री श्याम के भजनों पर थिरकते हुए श्याम भक्त हाथों में बाबा श्याम का ध्वजा रूपी निशान लेकर नाचते गाते धाम पहुचं रहे है।
श्री राधे श्याम मंदिर से रवाना हुई इस निशान यात्रा का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और शहर वासियों ने इस कार्यक्रम की जमकर मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मंदिर मंडल के तमाम सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।