दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलकियां

yoga rewari
रेवाड़ी:राव तुलाराम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन किया गया। दो हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों व आम नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी अनुपमा अंजलि ने की।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि योग भारत देश की एक पुरातन विधा है, जिसको आज दो सौ से अधिक देशों ने आत्मसात कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 में यूएनओ ने 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तय किया था।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
तब से लेकर आज तक भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम व सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया की विचारधारा का प्रसार करने वाला भारत आज दुनिया की महाशक्तियों में से एक है।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से उन्नति के शिखर की ओर आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आज भारत की बात को ध्यान से सुना जाता है और महत्वपूर्ण मामलों में प्रधानमंत्री की राय ली जाती है। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने व्यापक स्तर पर योग दिवस का आयोजन करवाया है।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
जिस समय प्रदेश कोविड की चपेट में था, उस वक्त योग ने ही लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखा था। अन्यथा बहुत सी जानें जा सकती थी। योगाभ्यास को हर एक नागरिक अपनी दिनचर्या में शामिल रहे, जिससे कि वह स्वस्थ जीवन जी सके। इससे पहले राव तुलाराम स्टेडियम के मंच पर दीप प्रज्जवलित कर विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ अरविंद यादव भी मौजूद रहे।
 दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिनेश सिंह ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया, प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा, डा. अशोक रंगा,
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेवाड़ी में हुआ भव्य आयोजन, देखिए झलिकियां
नरेंद्र गुलिया इत्यादि मौजूद रहे। योग शिक्षक राकेश छिल्लर, युद्धवीर सिंह व पिंकी यादव ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन तथा प्राणायाम करवाया। समारोह के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नव सृष्टि योग संस्थान, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, आर्य समाज आदि संस्थाओं के सदस्यों सहित पुलिस, खेल, आयुष, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।