खुशखबरी: इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर अब नही लगेगा टॉल टैक्स, सीएम ने की घोषणा

TOLL TAX

कोसली क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री व कोसली विधायक का जताया आभार
रेवाड़ी :राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 से गुजरने वाले वाहन चालको को अब राहत मिलने वाली है।गांव गुर्जरवास में सुबाना-कोसली नाहड़ कनीना मार्ग पर बने टोल को एक नंबर बंद होने वाला है। यानि यह रूट यहां तक ट्रोल फी हो जाएगा।NIOS ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां देखे परिणाम

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की ओर से विधानसभा में कई बार तथा अनेकों बार व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलकर मांग उठाने के चलते गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्युडी विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर गांव गुर्जरवास में सुबाना-कोसली नाहड़ कनीना मार्ग पर बने टोल को एक नंबर से समाप्त किए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद इस मार्ग पर पडऩे वाले दर्जनों गांवों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी। गुर्जरवास टोल को हटाए जाने पर कोसली क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के मुख्यमत्री मनोहरलाल तथा कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का आभार जताया है। गौरतलब है कि कोसली विधायक की मांग पर सरकार ने गांव चौकी नंबर एक में स्थित टोल को भी हटा लिया था।Haryana News : हरियाणा सरकार ने दी एक ओर रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, जानिए कहां तक होगी कनेक्टिविटी

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा पीडब्ल्युडी विभाग की ओर से कोसली विधानसभा क्षेत्र के चौकी नंबर एक तथा गांव गुर्जरवास में व्यवसायिक टोल लगा दिए गए थे। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष पनप गया था। इसके उपरांत कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में दोनों टोलों को प्राथमिकता के आधार पर हटाए जाने की मांग विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से व्यक्ति रूप से भी मिलकर मांग की थी।

जिस पर सरकार की ओर से गत नौ मार्च को चौकी नंबर एक के टोल को तुरंत हटाने के आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए थे। साथ ही गुर्जरवास टोल की उचित समीक्षा कर जल्द ही इसे भी हटाए जाने का आश्वासन दिया था।जर जोरू ओर जमीन! भाई ने ही ले ली भाई की जान.. हत्या का वीडियो वायरल, जानिए क्या मिला सबक

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गुरुवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर गुर्जरवास के सुबाना-कोसली नाहड़-कनीना मार्ग पर स्थित पीडब्ल्युडी विभाग के व्यवसायिक टोल को भी हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं बताया कि जनहित में आगामी एक नंबर 2023 से गुर्जरवास टोल को हटा लिया जाएगा।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि कोसली क्षेत्र में सरकार की ओर से लगाए गए व्यवसायिक टोलों को हटाने को लेकर उन्होंने विधानसभा में जोरदार ढंग से मांग को उठाया था। जिसके चलते चौकी नंबर एक के टोल को उसी दौरान गत नौ मार्च को तथा गुर्जरवास स्थित कोसली-कनीना टोल को आज मुख्यमंत्री ने स्वयं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी प्राथमि