Good News: अब इस रूट पर दौडेगी Vande Metro, घटों का सफर होगा मिनटों में: अश्विनी वैष्णव

VANDE METRO
Vande Metro पहले स्तर पर 120 शहरों को जोड़ने का करेगी काम Good News: भारतीय रेलवे का देश की प्रगति और अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान माना जाता हैं अब वंदेभारत के बाद रेलवे जल्द ही Vande Metro की बड़ी सौगात देने वाला हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार लगभग ढाई हजार सामान्य कोच के उत्पादन पर विचार कर रही है।Good News   अब सफर होगा आसान: उन्होंने यह भी कहा कि है कि अब लोगों को 200 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों में सफर करने में आसानी होगी। एक ओर यात्रा सुगम होगी वही साथ ही समय का भी बचत होगा। जानिए आखिर किन शहरों में इस सुविधा की शुरुआत होने जा रही है।Vande Metro

Vande Metro में जानिए क्या होगी सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने Vande Metro ट्रेनों के लुक और इंफ्रास्ट्रक्चर को अन्य लोकल मेट्रो ट्रेनों से बेहतर बनाया है। इन ट्रेनों का इंटीरियर हाई क्लास सुविधाओं से लैस बनाया गया है , इसमेंं यात्रियों के बैठने और खड़े रहकर सफर करने की विशेष व्यवस्था की गई है। वे आसानी से मेट्री की तहर खडे होकर भी सफर कर सकेंगें।Vande Metro METRO वंदे मेट्रो ट्रेनों की स्पीड अन्य मेनलाइन ईएमयू की तुलना में अधिक होती है और इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे होगी। वंदे मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह से AC कोच से लैस होंगी और इनमें ऑटोमेटिक गेट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और डिफ्यूज्ड लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।Good News सुरक्षा के लिए ट्रेन में CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ‘कवच’ ट्रेन एंटी कोलिजन सिस्टम भी लगाया गया है।Vande Metro   दिल्ली-रेवाड़ी रूट दौड़े सकती है Vande Metro बता दे कि वंदे मेट्रो लगभग 120 शहरों को जोड़ने का काम करेगी। जिनमें सबसे पहले दिल्ली-रेवाड़ी रूट का माना जा रहा है। आने वाले समय में दिल्ली से रेवाड़ी सफर करने वाले लोगों को वंदे मेट्रो की सुविधा मिल सकती है। दिल्ली से रेवाड़ी सिर्फ 40 मिनट में पहुंच सकते हैं।Vande Metro