मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

खुशखबरी: अब FASTag से कर सकेंगे चालान, पार्किंग और तेल की पेमेंट? जानें कैसे

On: April 22, 2022 3:00 PM
Follow Us:

Best24news, Delhi: वाहन चालको के लिए खुशखबरी है। अब FASTag से ही पेट्रोल पंप, सिनेमा, पार्किंग जैसे कर्मिशियल सेंटर्स पर पेमेंट कर सकेंगे। देश भर में कई आइटी कंपनी इसके ट्रायल में लगी हुई है। उम्मीद है मई माह तक यह प्रकिया शुरू हो सके।
Crime: कम ब्याज पर लोन का लालच देकर लगाई 60 हजार की ठगी-Best24News

क्यो लागू किया था : सरकार ने भारत में वाहनों पर FASTag अनिवार्य कर दिया था। FASTag का मुख्य मकसद टोल प्लाजा पर वाहनों के वेटिंग टाइम को कम करना है। आम तौर पर जब लोग नकद भुगतान कर रहे होते हैं, तो इसमें बहुत समय लगता है जिससे टोल के सामने लंबी कतारें लग जाती हैं।

इसी के चलते फास्ट टैग से जल्दी भुगतान करने के लिए उपयोग में लाया गया है।
उधार बर्गर नहीं देना पडा महंगा, बीयर की बोतल से सिर फोड उतार दिया मौत के ‘घाट’-Best24news

इनकी भी हो सकेगी पेयमेंट: FASTag के देशभर में मौजूद मजबूत इन्फ्रास्ट्रचर का विभिन्न स्टार्टअप्स फायदा उठाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। खासकर पेट्रोल पंप, सिनेमा, पार्किंग जैसे कर्मिशियल सेंटर्स पर पेमेंट के लिए, इससे वाहन चालकों को इन जगहों पर पेमेंट की बड़ी सुविधा मिलेगी।

बता दें, अब इस फास्टैग के जरिए न केवल आप टोल पे कर सकेंगे, बल्कि इसके जरिए वाहन आप पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे और पार्किंग और ट्रैफिक फाइन का भी भुगतान कर सकेंगे, क्योंकि कुछ स्टार्टअप कंपनियां इसपर काम कर रही हैं।
रेवाडी में दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक काबू-Best24news

क्यो होता है फास्टैग ?

फास्टैग के बारे में तो अब लगभग सभी वाहन चालक जानने लगे हैं, फिर भी आपके जानकारी के लिए बता दें, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने टोल कलेक्शन के लिए फास्टैग बनाया है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंस आइडेंटिफिकेशन चिप लगी होती है। फास्टैग स्टीकर को गाड़ियों के सामने वाले शीशे पर लगाया जाता है। टोल प्लाजा या फ्यूल आउटलेट के नजदीक पहुंचते ही चिप एक्टिवेट हो जाता है और ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है।
बदमाशो ने दुकानदार को किया छलनी, भागते समय एक बदमाश काबू-Best24news

फास्टैग के जरिए पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल, पार्किंग और चालान का भुगतान करने की दिशा में विभिन्न स्टार्टअप्स फास्टैग के देशभर में मौजूद मजबूत इन्फ्रास्ट्रचर का फायदा उठाने की कोशिशों में लगी हुई हैं।

 

खासकर पेट्रोल पंप, सिनेमा, पार्किंग जैसे कर्मिशियल सेंटर्स पर पेमेंट के लिए, इससे वाहन चालकों को इन जगहों पर पेमेंट की बड़ी सुविधा मिलेगी।
Rewari Crime: धक्का देकर बाइक छीनने वाले चढे पुलिस के हत्थे-Best24new
गोवा की स्टार्टअप कर रही काम: नुमेडिक के फाउंडर और सीईओ ल्युक सिक्वेरा ने मिंट को बताया कि हमारी योजना पेट्रोल पंपों, तेल कंपनियों और बैंकों की संख्या बढ़ाने की है। इसका वास्तविक कार्यान्वयन तब होगा जब हम इस कॉन्सेप्ट को साबित करने के लिए पूरे देश में इसका विस्तार करेंगे।

इसके अलावा फाउंडर सिक्वेरा ने बताया कि कंपनी इसके जरिये ड्राइव इन सिनेमा और ट्रैफिक फाइन के भुगतान की भी संभावना तलाश रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें, गोवा की स्टार्टअप नुमेडिक इस समय हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर फास्टैग के जरिये फ्यूल पेमेंट का पायलट प्रोजेक्ट चला रही है। इसका ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
राजस्थान से अपहृत हुए पांच बच्चे रेवाड़ी में बरामद.. जा​निए कैसे लगा सुराग ? -Best24news
गुरुग्राम बेस्ड स्टार्टअप पार्क प्लस अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर, देहरादून और बड़ोदरा के 15 मॉलों में फास्टैग के जरिये पेमेंट ले रही है। पार्क प्लस की योजना इस साल इसे बढ़ाकर 40 मॉल और 1,500 सरकारी पार्किंग स्थल करने की है। पार्क प्लस भी नुमेडिक की तरह दिल्ली-एनसीआर में फ्यूल पेमेंट के लिए पायलट प्रोजेक्ट चला रही है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now