Good News: इस फसलों पर बढेगी MSP, किसानों को मिलेगा फायदा
Good News: किसानों के लिए बडी खुशी की खबर है। एक बार फिर फसलों के एमएसपी में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। एमएसपी (MSP) में बढ़ोतरी को लेकर सीएसीपी (ACP) ने सरकार को सुझाव भेजे हैं। नई सरकार की कैबिनेट में इस पर फैसला हो सकता है।
बता दे कि सरकार की ओर से साल में दो बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की जाती है। एक रबी फसल की बुवाई से पहले और फिर दूसरी खरीफ की बुवाई से पहले ही ये तय की जाती है। मानसून के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार किसानों को तोहफा दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ा सकती है।
खरीफ सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 2024-25 निर्धारित किया जाएगा। एमएसपी में बढ़ोतरी की जाएगी जिसमें धान के एमएसपी में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रो से पता तूअर यानि अरहर दाल की एमएसपी में 8 से 10 प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक इन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इनकी एमएसपी में बढ़ोतरी की जा सकती है। बता दें की खरीफ फसल की बुवाई का सीजन जून से जुलाई तक का होता है। इससे पहले खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा सरकार कर सकती है।