Weather Update Haryana: खुशखबरी: इस दिन आएगा हरियाण में मानूसन

Weather Update: :  हरियाणा में मानसून का किसानो को काफी दिनो से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि इस बार बिपरजॉय से बेमोसम बारिश तो हु प्रदेश में धान की बुवाई शुरू हो चुकी है. गर्मी भी चरम पर है. नमी बढ़ने से तापमान का अहसास भी ज्यादा हो रहा है. ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है, ताकि गर्मी व उमस से राहत मिल सके.

 

BARISH

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं चलना शुरू हो गई हैं, जो मानसून को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। फिलहाल आगे मानसून के सामने किसी तरह की बाधा नहीं है.

 

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के पहले हरियाणा के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश होगी। बारिश की गतिविधियां 25 जून से शुरू हो जाएंगी। यदि इन दिनों बारिश लगातार और अच्छी मात्रा में होती है तो इसे भी मानसून के आगमन का अच्छा संकेत माना जाएगा।

इन इलाकों में हुई बारिश

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से पर इसका प्रभाव रहेगा. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में दो मौसम प्रणाली अपना असर दिखा रही हैं. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ और बिपरजॉय के असर से बारिश हुई.

18 जून को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. कई जगह तेज तो कहीं जगह कम बारिश हुई.BARISH

इस आएगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व पूवी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा. मानसून की गति इसी तरह रही तो हरियाणा के कुछ हिस्सों में यह तय समय में प्रवेश कर जाएगा.Rewari: फायर ऑफिसर सज्जन सिंह सांगवान एक दिन के रिमांड पर, खुलेगी कई परतें

हरियाणा में मानसून की तारीख 30 जून मानी जा रही है. पिछले आकडो पर नजर डाले तो कई बार मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में भी आया है . मौसम वेबसाइट स्काईमेट ने भी दावा किया है कि 30 जून के आसपास मानसून हरियाणा में दस्तक दे जाएगा. अब देखना यह है मौसम विभाग के दावे कितने सही उतरेगा.