खुशखबरी! मोदी सरकार ने गेहूं सहित रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें कितना हुआ किसानों को फायदा

MANDI

दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक बार फिरर दिवाली से पहले देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने रबी की 6 फसलों पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य मे बढोतरी की है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है।मोबाइल की चकाचोंध से धूमिल हुआ रामलीला मंचन

 

गेंहू पर बढेगा 150 रूपया
सरकार ने गेहूं और सरसों समेत 6 फसलों के एमएसपी को बढ़ाने का फैसला लिया है। गेहूँ, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की प्रमुख फसलें मानी जाती हैं। हिन्दुस्तान की सबसे जयादा उपज व जरूरत की फसल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है।एशियन गेम्स में पदक विजेताओ की बल्ले बल्ले: खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार देगी 1 करोड़

जानिए क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
वर्तामन सरकार की ओर से किसानों को फसलों का उचित दाम मिलने के लिए MSP की व्यवस्था शुरू की गई। इसके तहत सरकार फसलों की एक न्यूनतम कीमत तय करती है, इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते हैं।

  •  2024-25 में गेहूं के लिए 2,275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी
  • 2024-25 में जौ के लिए 1,850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
  • 2024-25 में चने के लिए 5,440 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
  • -2024-25 में मसूर के लिए 6,425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी.
  • -2024-25 में रेपसीड, सरसों के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी
  • -2024-25 में कुसुम के लिए 5,880 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी को मंजूरी दी.

जानिए क्यो बढाया मूल्य
कैबिनट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी। किसानों को पिछले साल की तुलना में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटलमसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू पर 150 रुपये, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सनफ्लोअर पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।एशियन गेम्स में पदक विजेताओ की बल्ले बल्ले: खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार देगी 1 करोड़

किसानो की होगी बल्ले बल्ले: एमएसपी बढने से किसानो का अच्छा भाव मिल सकेगा। कृषि प्रधान देश में किसानो को समद्धशाली बनाने के लिए मोदी सरकार का सराहनीय