दिल्ली: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से यूपी, बिहार, हरियाणा व दिल्ली के लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा। यात्री आसानी से इन ट्रेनों में अपनी सीट बुक करा पाएंगे
खाटू श्याम मंदिर के इस दिन से बंद रहेंगे कपाट, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर
बता दे कि दिपावली, दशहरा और छठ में बाहर से नौकरी करने आए हुए लोग घर जाते है । लोगो की सुविधाओ को लेकर स्पेशल ट्रेने चलाइ जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में अपनी सीट बुक करा सकते हैं। इन ट्रेनो के संचालन से भीड से यात्रियों को निजात मिल सकेगी।
ट्रेन लिस्ट, ठकराव व पूरी डिटेल्स
04518/04517 चण्डीगढ़ से गोरखपुर चण्डीगढ़
उत्तर प्रदेश रेलवे ने अगले दो नवंबर से 30 नवंबर के बीच 04518 नंबर के साथ चण्डीगढ़ जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस दौरान यह गाड़ी चण्डीगढ़ जंक्शन से हर गुरुवार को रात 11:15 से प्रस्थान करेंगी और अगले दिन शाम 6:20 पर गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचेगी।
Dream Girl Hema Malini को बधाई देने वालो लगा रहा तांता.. यहां देखिए झलक
वापसी दिशा में नंबर 04517 गोरखपुर जंक्शन-चण्डीगढ़ जंक्शन रिजर्व स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 2:10 बजे से चण्डीगढ़ पहुंचेगी। जानकारी के लिए बता दे कि इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन रास्ते में अंबाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
रेलवे ने 04530 बठिण्डा जंक्शन-वाराणसी जंक्शन रूट पर भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 5 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेंगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं. से रात 8:55 से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:30 बजें वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी। उधर से वापसी में 04529 वाराणसी जंक्शन रिजर्व स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी।
Dream Girl Hema Malini को बधाई देने वालो लगा रहा तांता.. यहां देखिए झलक
यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात 8:20 पर प्रस्थान करेगी और अगली सुबह शाम 7:10 पर बठिण्डा जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।
Dream Girl Hema Malini को बधाई देने वालो लगा रहा तांता.. यहां देखिए झलक
रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ तथा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल
उत्तर प्रदेश रेलवे से मिली सूचना के अनुसार 04646 जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 5:45 पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:10 पर बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
Weather Alert: ओलावृष्टि के साथ बरसे बदरा, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
वापसी दिशा में 04645 बरौनी जंक्शन जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात को 10:30 बजें तवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर, छपरा हाजीपुर जंक्शन, शाहपुर पटोरी तथा बछवारा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
05005/05006 गोरखपुर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे ने 05005 गोरखपुर अमृतसर स्पेशल रेल गाड़ी 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन समय अवधि के दौरान हर शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 2:40 से प्रस्थान करेंगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05006 अमृतसर गोरखपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होंगे और अगले दिन सुबह 8:50 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
अलवर के सांसद का धारूहेड़ा में किया स्वागत
इस ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं., बुटवल, सीतापुर जं., बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जं., यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना जं., जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
04678/04677 फिरोजपुर कैंट-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन
04678 फिरोजाबाद कैंट-पटना जंक्शन रिजर्व स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 पर रवाना होंगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:00 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04677 पटना जंक्शन फिरोजाबाद कैंट रिजर्व स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना जंक्शन से शाम 6:45 पर प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:40 पर फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कोट कपूरा जंक्शन, बठिण्डा जंक्शन, रामपुरा फूल, धुरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं., वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं , तथा दानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।