सुनहरा मौका: हरियाणा सरकार महिलाओं को दे रही राशन कोटा, जानिए कैसे करें अप्लाई

RASHAN DIPO
हरियाणा: हरियाणा महिला सशक्तिकरण की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का कार्य किया है, जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है।Political News: संसद में नारायण राणे की भाषा पर बवाल, ‘तुम्हारी औकात निकालूंगा’ सुनहरा मौका: हरियाणा सरकार ने महिलाओ को हरियाणा एक बडा तोहफा दिया है। रेवाड़ी में कुल 286 डिपो हैं, जिसमें 109 डिपो महिलाओं को आरक्षित है। जिनके आवेदन की तिथि 14 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दी गई है।Vegetables Price : टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया भी हुआ लाल, चेक करें नए रेट यह बात जेजेपी महिला जिला प्रधान कमलेश डाबला, एससी जिला संयोजक भूपेंद्र शेखपुर और बीसी सेल जिला संयोजक राकेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कही। RASHAN 1 1
राशन कार्ड के आंकडो पर नजर
जिला प्रवक्ता अमन जून ने बताया कि जिले में कुल आय राशन कार्ड 10412 है, जिनके सदस्यों की संख्या 34938 है तथा कुल बीपीएल राशनकार्ड 113602 है, जिनके सदस्यों की संख्या 424965 है।हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी चेतावनी.. जरनेटर चलाने को लेकर आया अपडेट आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य : अशोक जिला खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अशोक कुमार ने नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि राशन डिपो के लिए आवेदनकर्ता संबंधित वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए, जिसकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास हो और आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।Vegetables Price : टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया भी हुआ लाल, चेक करें नए रेट राशन डिपो अलॉटमेंट में तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है। शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की वेबसाईटharyanafood.gov.in/ सी0एस0सी0 सेन्टर / विभाग के जिला कार्यालय कमरा न0 315 जिला सचिवालय, रेवाड़ी से प्राप्त की जा सकती है।