Rewari News: PPP डाटा सत्यापन का सुनहरा मौका, लगातार तीन दिन इन स्थानो पर लगेगा शिविर

रेवाडी: परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापन करने के लिए हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से रेवाड़ी जिला शुक्रवार 16 दिसंबर, शनिवार 17 दिसंबर व रविवार 18 दिसंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेज में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंप में लोग भागीदार बनें और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्यकराएं। इन कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं। PPP Camp 2 11zon एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि कैंप में लोग जिनकी आयु 55 साल से अधिक है उनके जन्म प्रमाण पत्र की वैरिफिकेशन होगी जिसके तहत जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, मैट्रिक सर्टिफिकेट अथवा 2017 से पहले का वोटिंग कार्ड अवश्य साथ लाएं। यहां लगेंगे कैंप : परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन कैंप खंड अनुसार आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद रेवाड़ी में वार्ड नंबर 1 से 31, धारूहेड़ा नगर पालिका में वार्ड नंबर 1 से 17 में, बावल नगर पालिका में वार्ड नंबर 1 से 13 में, नाहड़ खंड में झोलरी, खुर्शीदनगर, कोसली, भाकली, छव्वा, जखाला, गुडियानी, गुगोढ़, कान्हड़वास, भुरथला, नठेड़ा, शाहदत्तनगर, सुरहैली, झाल, कोहराड़, नाहड़, भडंगी, मुमताजपुरा, बिसोहा, नया गांव, बव्वा, Haryana News: विद्यार्थियो की बल्ले बल्ले, इस दिन शुरू होगी सर्दियों की छुट्टिया भाला, लुखी, नेहरूगढ, झाडौदा, लूला अहीर, श्यामनगर, जाहिदपुर टप्पा कोसली, अहमदपुर पड़तल, झाड़ौदा, खंड खोल में नांगला जमालपुर, बासदूधा, अहरोद, ढाणी शोभा, कौलाना, खोल, खालेटा, मायन, नंगला मायन, मामडिय़ा अहीर, मामडिय़ा ठेठर, मामडिय़ा आसमपुर, कढ़ आलियावास भवानीपुर, गोपालपुरा, चिमनावास, कुंडल, खोरी, राजपुरा इस्तमुरार, शहबाजपुर इस्तमुरार, ढाणी सांतो, संदरोज, ढाणी संदरोज, धामलावास, गोलियाका, भांडौर, मैलावास, पीथड़ावास, गुमीना, टींट, पाली, गोठड़ा टप्पा खोरी, बलवाड़ी, नांधा, मनेठी, कुंड, पाडला, माजरा मुस्तल भालखी, चिताडूंगरा, भालखी, बवाना गुजर्रर, कंडल, हरजीपुर, पुंङ्क्षसका, माखरिया, खंड जाटूसाना में कन्हौरी, गादला, कन्हौरा, हांसावास, मुरलीपुर, नांगल पठानी, पैहराजवास सैदपुर, गुरावड़ा, चौकी, मालियाकी, जीवड़ा, पाल्हावास, कुतुबपुरी बुजुर्ग, परखोतमपुर, गोपालपुर गाजी, भोतावास भोंदू, बाबडौली, खुशपुरा, बालधन कलां, जाटूसाना, रोझूवास, खेड़ा आलमपुर, चांदनवास, आसियाकी गौरावास, करावरा मानकपुर, नांगलिया रणमौख, रोहड़ाई, मोहदीनपुर, लाला, मुसेपुर, बेरली कलां, चौकी नंबर दो, बालधन खुर्द, बरेली खुर्द, हालूहेड़ा, ढोकिया, टहना दीपालपुर, मस्तापुर, नैनसुखपुरा, मांढइया खुर्द, रसूली, बिहारीपुर, बोडिया कमालपुर, नूरपुर राजावास, खड़ बावल में पातूहेड़ा, इब्राहिमपुर, गुजरीवास, आसलवास, मंगलेश्वर, खेड़ा मुरार, खातीवास ढाणी अहीरन, नैचाना, हरचंदपुर, कालड़वास, मोहम्मदपुर, रूध, सुठाना, सुठानी, जलालपुर,   जलियावास, ढयोढई, चिरहाड़ा, रायपुर, नांगल शहबाहपुर, नंगली परसापुर, अलावलपुर, खिजूरी, बिशनपुर, सांझरपुर, आसरा का माजरा, साबन, सुलखा, बधराना, कनूका, प्राणपुरा, बेहरमपुर भडंगी, बालावास, खरखड़ी, नरसिंहपुर गढ़ी, नांगल उगरा, नांगल तेजू, रनसी माजरी, शाहपुर, Haryana News: हिसार, सिरसा समेत सात जिलों में बनाए जाएंगे हेलीपेड, जानिए जिलों के नाम धरचाना, भगवानपुर, शेखपुर, सुबासेड़ी, टीकला, पनवाड़, खुर्मपुर, शादीपुर, आलियावास जैतपुर, दूल्हेड़ा कलां, सांझरपुर, किशनपुर, प्राणपुरा, पावटी, रसियावास, तिहारा, धारन, टांकड़ी, मोहनपुर, केशोपुर, बनीपुर, गुर्जर माजरी, राजगढ़, ओढ़ी, खंडेवड़ा, जयसिंहपुर खेड़ा, आनंदपुर, चादूवास, दुल्हेड़ा खुर्द, बिदावास, झाबुआ, धारूहेड़ा खंड में डवाना, लालपुर, कसौला, कसौली, गढी, पीथड़ावास, सांपली, लौधाना, आसियाकी टप्पा जड़थल, पांचौर, रालियावास, खिजूरी, माजरी दूधा निगानियावास, भटसाना, ततारपुर खालसा, अलावलपुर, नंदरामपुर बास, जोड़थल, बोलनी, मुकंदपुर बसई, बगथला, खेड़ी मोतला, ततारपुर इस्तमुरार, असदपुर, ढाकिया, मालाहेड़ा, आलमगीरपुर, जोनियावास, कापड़ीवास, घटाल महनियावास, आकेड़ा, महेश्वरी, मालपुरा, गढ़ी अलावलपुर, खरखड़ा, खलियावास, खटावलीHaryana News: हिसार, सिरसा समेत सात जिलों में बनाए जाएंगे हेलीपेड, जानिए जिलों के नाम, जैतपुर इस्तमुरार, रोजका, तुर्कियवास, बालियर खुर्द, फदनी, जौनावास, रसगन, मसानी, निखरी, डूंगरवास, मुडिया खेड़ा, बालियर कलां, मुकंदपुर बसई, बुढ़ला, संगवाड़ी, लाधूवास गुर्जर, साल्हावास, काठूवास, डहीना खंड में दड़ौली, दखौरा, लिसान, गोठड़ा टप्पा डहीना, खेड़ी, नांगल, फतेहपुर टप्पा डहीना, कहाड़ी, रामपुरी, कंवाली, डहीना, कंवाल, जैनाबाद, मसीत, दीदौली, मोतला कलां, मोतला खुर्द, कुमरोधा, देहलावास, नांगलमूंदी, औलांत, सीहा, ढाणी ठेठरबाद, निमोठ, ऊंचा, बोहका, मंदौला, धवाना, लुहाना, बुडौली, मूंदी, भठेड़ा, रोलियावास, गुलाबपुरा, बोहतवास अहीर, बगडवा, आलियावास, बिटौड़ी, रेवाड़ी खंड में हुसैनपुर, रामपुरा, बिठवाना, गज्जीवास, कमालपुर, छुरियावास, धामलाका, करनावास, भाड़ावास, जाडऱा, जांट सायरवास, भुरथल जाट, सहारनवास, गंगौली सहारनवास, नया गांव, मीरपुर, बुडानी, बुडाना, फिदेड़ी, कुतुबपुर जागीर फिदेड़ी, हांसाका, माजरा गुरदास आदि गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। ———-