Gold Price Latest : सबको पता है कि शादियों में अक्सर सोना व चांदी के भाव ज्यादा हो जाते है। क्योंकि शादी सीजन में सोने व चांदी की खरीददारी ज्याद बढ जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। पिछले एक वीक से सोने व जेवरात के दाम काफी कम हुए हैं
फिर गिरे सोने के दाम: हर आदमी यही सोच रहा था बता दे पिछले कई दिनों एसे सोना खरीदाना आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया था। लेकिन इस बार शादी सीजन मे सोना व चांदी खरीदने का सुनहरा मौका हैं क्योंकि फिलहाल काफी रेट डाउन चल रहा हैं Gold Price Latest
शादी सीजन के बीच सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह के शुरुआत के साथ सोने-चांदी के काफी कम हो गए है। सोमवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, बात चांदी की करें, तो उसकी कीमत भी बाजार में स्थिर रही।Gold Price Latest
लेकिन दिसंबर माह मे एक बार फिर सोने व चादी के भाव धडाम से गिए है। अगर आपको को भी शादी मे जेवरात की जरूरत है तो अब सोना व चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है।

फिर गिरे रेट: बता दे इस वीह सोने का रेट काफी कम हो गया है। एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए केवल 44,748 रुपए ही देना होगा। लेकिन ध्यान रहे हम यहा पर ये रेट 14 कैरेट का बता रहे हैंGold Price Latest
बता दे कि दरअसल गोल्ड कई कैरेट में आता है जिनमें 24, 22,20,18,16,14, 10 कैरेट आदि शामिल होते है। हर लोगो की अपनी अपनी पसंद हेती है।
वाराणसी सर्राफा बाजार के अुनसार 24 कैरेट सोने की कीमत 77770 रुपए प्रति 10 ग्राम रही जबकि पिछले सप्ताह भी पहले सोने का यही भाव था। वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 71300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।Gold Price Latest
बता दे कि दिसंबर माह में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। फिर भी सोने के दाम काफी कम हुए है। बता दे कि 1 तोला खरीदने के लिए सिर्फ 44 हजार रुपए खर्च करना होगा जो पहले रेट से काफी कम हो गया है।
सबसे ज्यादा बडी बात यह है दूसरे सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआं यानि रेट नहीं बढे। उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ी कमी आ सकती है।

















