RewariK प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर छात्रांओ ने काटा बवाल
मांढैया के स्कूल के अपग्रेड करने व स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की रखी मांग
रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के गांव मांढैया के प्राइमरी स्कूल की छात्राएं धरने पर बैठ गईं। छात्राओ नें माजरा-श्योराज की प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने तथा उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड की मांग की है।
सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह और डीएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें उनकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया।Rewari: तीज महोत्सव पर नांधा में खेल कूद प्रतियोगिता 19 को
बता दें कि गांव मांढैया छात्राएं गांव माजरा-श्योराज में पढ़ने के लिए जाती हैं। 11 अगस्त को 12वीं की कक्षा ने क्लास रूम के अंदर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसी दिन से गांव की छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं।
शुक्रवार को गांव माजरा-श्योराज स्कूल जाने की बजाए छात्राएं ड्रेस पहनकर अपने ही गांव मांढैया के प्राइमरी स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है उनके स्कूल को अपग्रेड किया जाए वे माजरा-श्योराज स्कूल में नही जांएगी।रेवाड़ी की 14 कालोनी हुई नियमित, धारूहेड़ा में एक भी नहीं, पढ़े कालोनियों के नाम
एसडीएम ने कहा कि पंचायत इसका प्रस्ताव पास करने के साथ ही बच्चों की संख्या सहित एडमिशन कराने की सूची व अन्य जरूरतों को पूरा करे, प्रशासन की तरफ से सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। एसडीएम व डीएसपी के आश्वासन के बाद छात्राओं ने करीब तीन घंटे के बाद धरना समाप्त कर दिया।