रेवाडी: जिले के एक गांव से एक छात्रा अचानक अलवर के रहने वाले युवक के साथ फरार हो गए। छात्रा के गायब होने से गांव में अफरा तफरी मंच गई। परिजो ने अपने स्तर पर ढूंढा मगर पता नहीं चला।
Rewari crime: दुकान में सेंध, लाखो की कीमत का सामान चोरी
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे एक व्यक्ति् ने बताया उसकी 20 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है। अपने साथ दसवी की मार्कशीट, आधार कार्ड, एटीएम व अन्य कागजात ले गई है। स्वजनो ने अलवर के गांव कालाका के रहने वाले जितेंद्र पर उसे भाग कर ले जाने का आरोप लगाया है।
LML Star Electric Scooter मचाएगा धूम, कीमत महज 40 हजार, बुकिंग शुरू
फिलहाल छात्रा व जितेंद्र का मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से दोनो के मोबाइल नंबरो की ट्रेसिंग की जा रही है।

















