CM Haryana को मिले उपहारो की होगी नीलामी, जानिए सबसे महंगे उपहार की कीमत

cm gift
हरियाणा: प्रदेश के तीन जिलो मे मॉडल पब्लिक लाईब्रेरी बनाई जाएगी। इतना ही नहीं सभी जिलों की लाइब्रेरी को लोक सम्पर्क विभाग के अधीन कर दिया गया है। सबसे पहले गुरुग्राम, करनाल और अंबाला की जिला लाइब्रेरी को विकसित किया जाएगा। Weather Alert: पहाड़ियों पर बर्फ़बारी, इन शहरो में होगी बारिश CM उपहार पोर्टल लॉच सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव ने बताया कि सीएम उपहार पोर्टल लॉन्च हो गया है और इसके जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उपहार स्वरूप मिली वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा के बाद सीएम उपहार पोर्टल शुरू किया है।   ऐसे ले सकते है उपहार डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.cmuphaarhry.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीएम उपहार पोर्टल पर देश के किसी भी क्षेत्र से कोई भी नागरिक गिफ्ट्स की ई- नीलामी के लिए बोली लगा सकता है। जो व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे विजेता घोषित उपहार दिया जाएगा। Haryana Crime: रेवाडी में व्यापारी से लूट, जानिए किस गैंग है बदमाश डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उपहारों की बोली से जो राशि आएगी, उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फंड में जो राशि आएगी वो टैक्स फ्री होगी। इसके साथ ही, ऑक्शन में शामिल होने वाले बोलीदाता को भी टैक्स से राहत दी जाएगी। पहले चरण में लगभग 50 के करीब चुनिंदा उपहारों को बोली में शामिल किया जाएगा.