Best24News, Delhi: खेल प्रमियो के लिए खुशखबरी है। भारतीय टीम का कोई भी मैच दूरदर्शन नेटवर्क पर देख सकेंगे।
खेलो के चैनल पेड होने के कारण अधिकांश लोग समय पर खेल नहीं देख पा रहे थे। अब यह समस्या दूर हो जाएगी।
रिश्ते में कत्ल: नशेडी बेट ने कैची घोंप किया माता पिता का मर्डर
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऐसे इवेंट जो नेशनल इंपार्टेंस के तहत होंगे उनका ब्राडकास्टिंग सिग्नल प्रसार भारती के साथ साझा करना अनिवार्य होगा।
Rewari: डाक्टर के घर सेंध, डेढ लाख नकदी व जेवरात चोरी
मार्च 2021 में जारी की गई अधिसूचना में सभी ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों को नेशनल इंपार्टेंस इवेंट के रूप में घोषित किया गया था।
इनको किया क्रिकेट श्रेणी शामिल
क्रिकेट श्रेणी की बात करें तो इसमें भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी वनडे, टी20 मैच और टेस्ट मैच शामिल होंगे। इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें शामिल होंगी। इसके अलावा आइसीसी द्वारा आयोजित टेस्ट मैच जिसमें भारतीय टीम शामिल हो या फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच इस श्रेणी के तहत आएंगे।
इसके अलावा आइसीसी चैंपियंस ट्राफी (वनडे) के सभी सेमीफाइनल और फाइनल, आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल और फाइनल, आइसीसी पुरुष और महिला एशिया कप (टी20 और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय) के सेमीफाइनल और फाइनल; और अंडर-19 विश्व कप के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैच को इस सूची में शामिल किया गया हैं।
नशा तस्करी का नया हथकंडा: 434 करोड की हेरोइन “ट्रॉली बैग” में छिपाई, तीन तस्कर रिमांड पर
कई बार खेल प्रेमियों की शिकायत रहती थी कि वो इंडियन क्रिकेट टीम का मैच नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि ये मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर नहीं आते हैं। खेल प्रेमियों की इस शिकायत को दूर करने को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आई है।