हरियाणा को तीन नए हाईवे की सौगात, इन शहरो से होकर गुजरेगे ये हाईवे ?
हरियाणा: हरियाणा में सडको का जाल बिछाया जा रहा है। हरियाणा में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तीन नए नेशनल हाईवे बनेंगे। केंद्र सरकार ने तीनों हाईवे को मंजूरी दे दी है।Rewari Crime: धारूहेडा में भाई का मर्डर, हत्यारोपी को भेजा जेल
इस शहरो को होगा फायदा:प्रदेश सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय को तीनों हाईवे की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। ये हाईवे पानीपत से चौटाला गांव, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच होगें।
जाम ने मिलेगी निजात: हाईवे बनने से एक ओर यात्रा सुगम व सरल होगी, वही जाम से भी निजात मिलेगी। अंबाला से दिल्ली के बीच यमुना किनारे नया हाईवे बनने पर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी दो से ढाई घंटे में तय हो जाएगी।
Rewari News: खोरी मंदिर की बैठक में विवाद, युवक ने फायरिंग, मची अफरा तफरी
दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के बीच आवाजाही करने वाले वाहन नए हाईवे से होकर जा सकेंगे। नई दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर यह सड़क अंबाला तक बनेगी।
अंबाला से चंडीगढ़ के बीच पहले ही नेशनल हाईवे है, जो सिक्स लेन है। इस पर नए फ्लाईओवर बनाने का काम भी चल रहा है। इसे पंचकूला से यमुनानगर तक बनाए गए एक्सप्रेस-वे के साथ भी जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा।