Rewari: 1.42 करोड खर्च के बावजूद धारूहेडा में कूडे़ का नहीं हो रहा निष्पादन
गरीब नगर का डंपिंग यार्ड पूरा भरा, अब सड़को पर डाल रहे कूड़ा
धारूहेडा: नपा की ओर से कूडे के उठान के लिए 1.42 करोड रूपए खर्च करने के बाजवूद कूड़ा नहीं उठ रहा है। एजेंसी की ओर कूडे को रिसाइकिल करने की बजाय आदयोगिक क्षेत्र में गरीब नगर के पास सड़क पर डाला जा रहा है।
बता दें कि धारूहेड़ा में चार माह पूर्व 18 वार्डो से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का टेंडर एक एजेसी को दिया हुआ है।
टैंडर में यह तय हुआ था कि कूडा उठाने वाली एजेंसी ही कूडे को सीधा रेवाडी पहुंचाएगी या उसे रिसाईकिल करेगी।National News :हरियाणा के रेवाडी की बेटी ने WKL में जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
अब सडक पर डाल रहे कूडा: गरीब नगर में बना डपिंग यार्ड पूरा भर चुका है ऐसे में अब कूडा सड़क पर डालना शुरू कर दिया गया है। जिससे वहां से गुजरने वाले परेशान है। लोगों का आरोप है जब सुपरवाईर को जब फोन करते है तो फोन ही नहीं उठाते है।
REWARI: संजय शर्मा को मिली ‘आप’ में संगठन मंत्री की जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओ ने दी बधाई
कुडे़ को रिसाइकिल करना जरूरी: नई एजेंसी से डोर टू डोर लेकर कूडा उठाकर रिसाइकिल करना तय हुआ थ। हमे भी कूडे़ की शिकायत मिल रही है। ठेकेदार को रिसाइकिल करने के लिए बोला गया है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा धारूहेडा