Fruits Rate: देशभर में आज से चेत्र नवरात्रे शुरू हो गए है। चैत्र नवरात्र को देखते हुए बाजारों में फलों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। आलम यहां तक है हर प्रकार के फलों के रेट में काफी बढोतर ही हो गई। ब्रतधारको की खरीदना मजबूरी बना हुआ है।
फिर बढे दामFruits Rate
बता दे कि कुछ फल जैसे संतरा, अंगूर ऑफ सीजन भी हो गए हैं, अब यह कोल्ड स्टोर Fruits Rate से आ रहे हैं। इस कारण से भी इनके दाम बढ़ गए हैं। वहीं तरबूज, खरबूजा और चीकू के दाम घटे भी हैं, तरबूज के दाम 50 रुपये से घटकर 30-40 रुपये, खरबूजे के दाम 70 से घटकर 40-50 रुपये और चीकू के दाम 70 रुपये किलो से घटकर 40-50 हैं।
केले की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि यह सबसे सस्ता होता है और इसमें भरपूर पोषण होता है। नवरात्रि में उपवास रखने वाले श्रद्धालु केला खाकर भी अपना दिन गुजार लेते हैं। वहीं इस दौरान फलों की डिमांड लगभग दोगुनी हो जाती है और आवक में वृद्धि होती नहीं, तो फलों के दामों में बढ़ोतरी लाजमी है।
जानिए कितना बढा रेट: फल महंगे होने से लोगों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए नवरात्रि में व्रत रखने वाले लोगों ने फलों और जरूरी समानों की खरीदारी अभी से ही शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले 40-50 रुपये दर्जन बिकने वाले केले अब 70 रुपए दर्जन बिक रहे हैं। 100-120 रुपये किलो बिकने वाला सेब अब 150 से 180 रुपये तक बिक रहा है। इसके अलावा 30 रुपये किलो बिकने वाला संतरा 80-100 रुपये किलो बिक रहा है।
60 रुपये किलो वाला अंगूर अब 100 रुपये किलो, 80 रुपये वाला अनार 100 रुपये, 40 रुपये किलो बिकने वाला पपीता 50 रुपये और 30 रुपये बिकने वाला अमरूद अब 50 रुपये किलो में बिक रहा है।
जानिए क्यों बढते है Fruits Rate
आम दिनों में उनकी सिर्फ 15-20 केले की कैरेट ही बिक पाती है, लेकिन नवरात्र के दिनों में केले की बड़ी डिमांड रहती है। इस समय 40-45 क्रेट की बिक्री हो जाती है। इसी तरह अन्य फलों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वहीं फलों की डिमांड तो ज्यादा रहती है, पर आवक उतनी नहीं रहती इससे फलों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।