Haryana: परिक्षार्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बस सेवा, यहां जानिए रूट व समय

ROADWAYS BUS
हरियाणा: मनोहर सरकार का बरोजगार युवकों को परीक्षा देने जाने के निशुल्क बस सेवा की सुविधाएं दे रहा है। जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के आधार पर निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी तथा महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी।Rewari: बावल में की पंचायत, 24 धंटे का पुलिस को दिया अल्टीमेटम सरकार द्वारा हरियाणा के 5 जिलों कंमश: पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, व हिसार में ग्रुप नंबर 56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को निर्धारित की गई है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। जिला रेवाड़ी से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, रेवाड़ी से उक्त जिलों में बने परीक्षा केन्द्रो के लिए रेवाड़ी बस स्टैण्ड से संचालन किया जाएगा व सभी परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैण्ड, रेवाड़ी पर पहुंचना सुनिश्चित करें। यदि कोई परीक्षार्थी समयानुसार बस स्टैण्ड पर नही पहुँच पाता है तो उसका जिम्मेवार परीक्षार्थी स्वयं होगा।Haryana: नूंह हिंसा के चलते हरियाणा रोडवेज का संचालन बंद, यहां पढिए रूट! ये रहेगा समय: बसों का संचालन शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को पंचकूला के लिए रात 12 बजे, कुरूक्षेत्र, करनाल व हिसार के लिए सुबह 2 बजे तथा पानीपत के लिए सुबह 3 बजे किया जाएगा।