Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित

hero camp 11zon 1
धारूहेडा: उमंग चेरिटेबल सोसायटी फार फिजीकली हेंडीकेप्ट नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को हीरो मोटो कार्प धारूहेडा के प्रागंण में निशुलक विकलांग सहायता शिविर लगाया गया।HERO DHR 11zon हीरो मोटो कोर्प के मेडिकल अधिकारी डा रजत शाह ने बताया कि शिविर में आर्थोपेडिक इंजीनियर्स ने मरीजो का निरीक्ष्ण किया तथा 121 लोगो को उपकरण देने के लिए चयन किया गया है। दिल्ली से आए डा हिमांशु की टीम कैंप में आए लोगो की जांच करते हुए उपकरण को लेकर उनके माप लिए। Wheat Rate Hike: गेहूं के भावों में आया भारी उछाल, जानिए मंडियो के ताजा भाव उन्होंने कहा कि करीब 45 दिन मे इनके उपकरण तेयार किए जाएंगे तथा बाद में हीरो के प्रागण में पहियेदार कुसी, तिपहिया साइकिल, कृत्रिम अंग, बनावटी हाथ व पैर, सर्जिकल शूज, वैल्ट व वैशाखी निशुलक वितरित की जाएगी। इस मौके पर डा सुभाष, दीपा, अन्नू, जितेंद्र आदि मोजूद रहे।