रेवाडी: शातिर ठगी के नए नए हथंकडे अपना रहे है। एक बार फिर एक शातिर ठग ने खुद का सीआइएसएफ का जवान बताकर फर्नीचर व अन्य सामान बेचने का झांसा देकर 90 हजार रूपए ठग लिए।
Rewari Crime: शिकायत को लेकर गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमलापुलिस के अनुसार कस्बा गांव शहादतनगर निवासी आरती के पास अनजान नंबर से कॉल आई। उसने खुद को सीआइएसएफ का जवान बताते हुए अपने घर का फर्नीचर व अन्य सामान बेचने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनका ट्रांसफर हो गया है।
इसी के चलते फ्रिज, वाशिंग मशीन, AC, बैड और सोफा बेचना है। वीडियो कॉलिंग से सामान दिखाने के बाद 90 हजार में सौदा तय हुआ।आरती ने अपनी बहन के खाते से 69 हजार और खुद के खाते से 21 हजार रुपए शातिर व्यक्ति के खाते में गुगल-पे के जरिए भेज दिए।
Haryana CET Result : लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा Result
आरोपी ने कहा कि शाम तक उनके घर सामान पहुंच जाएगा, लेकिन शाम तक जब सामान नहीं पहुंचा तो आरती ने फिर से उसी नंबर पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ मिला। दो दिन इंतजार करने के बाद आरती ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।